Advertisement
सेंट जेवियर्स में अब अभिभावकों की काउंसेलिंग होगी
कोलकाता : सेंट जेवियर्स कॉलेज (ऑटोनोमस), कोलकाता द्वारा बहुत शीघ्र एक ऐसा प्रकोष्ठ बनाया जायेगा, जिसमें अभिभावकों की काउंसेलिंग कर उन्हें इस बात की सीख दी जायेगी कि वे अपने बच्चों को संकट से बाहर निकालने में किस तरह मददगार हो सकते हैं. कॉलेज की ओर से छात्रों की काउंसेलिंग की व्यवस्था है. अब ऐसी […]
कोलकाता : सेंट जेवियर्स कॉलेज (ऑटोनोमस), कोलकाता द्वारा बहुत शीघ्र एक ऐसा प्रकोष्ठ बनाया जायेगा, जिसमें अभिभावकों की काउंसेलिंग कर उन्हें इस बात की सीख दी जायेगी कि वे अपने बच्चों को संकट से बाहर निकालने में किस तरह मददगार हो सकते हैं. कॉलेज की ओर से छात्रों की काउंसेलिंग की व्यवस्था है.
अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि फैकल्टी की ओर से अभिभावकों की भी काउंसेलिंग की जा सके. इस बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डोमिनिक सैवियो का कहना है कि आजकल युवाओं पर काफी दबाव की स्थिति है. युवा किसी भी समस्या से तभी बाहर आ सकते हैं, जब उनको घर से पूरा समर्थन व प्रोत्साहन मिलेगा, इस नजरिये से अभिभावकों की काउंसेलिंग की जा रही है.
हमारे संस्थान की ओर से कई सालों से छात्रों की काउंसेलिंग की जा रही है, अब वही विशेषज्ञ पैरेंट्स को प्रशिक्षित व मोटीवेट करेंगे, ताकि वे अपने बच्चों की समस्या का सही समाधान कर सकें. कॉलेज अकेला कुछ नहीं कर सकता है, अगर अभिभावक खुद ही अपने बच्चों को समझायें तो आधी समस्या हल हो जायेगी. उन्हें अपने बच्चों को टैकेल करने की कला यहां सिखायी जायेगी.
कई अभिभावक ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने बच्चों की समस्या के बारे में जानकारी ही नहीं है. उन्हें यहां एक विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रिंसिपल का कहना है कि पिछले कुछ सालों से कॉलेज में दाखिले के समय से ही प्रत्येक क्लास में एक शिक्षक को छात्रों के मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है. ये मेंटर छात्रों से बातचीत कर उनकी क्षमता व कमजोरियों को जान लेते हैं, इसी के आधार पर वे छात्रों को सही दिशा-निर्देश देते हैं. अब अभिभावकों की काउंसेलिंग होने से वे अपने बच्चों की भावनाओं को समझने के साथ उन्हें सही रास्ता भी दिखा पाने में मददगार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement