10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय यातायात का अधिकार लेगी गो एयर

कोलकाता: एयरलाइन गोएयर विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करने के वास्ते नगर विमानन मंत्रालय से अंतरराष्ट्रीय यातायात अधिकार मांगेगी. गोएयर के सीइओ जिर्योजियो डी रोनी ने बताया कि हमें जुलाई में 20वें विमान की डिलीवरी होने की संभावना है. इसके बाद हम अंतरराष्ट्रीय यातायात अधिकारों के लिए नगर विमानन मंत्रलय से संपर्क करेंगे. अंतरराष्ट्रीय […]

कोलकाता: एयरलाइन गोएयर विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करने के वास्ते नगर विमानन मंत्रालय से अंतरराष्ट्रीय यातायात अधिकार मांगेगी. गोएयर के सीइओ जिर्योजियो डी रोनी ने बताया कि हमें जुलाई में 20वें विमान की डिलीवरी होने की संभावना है. इसके बाद हम अंतरराष्ट्रीय यातायात अधिकारों के लिए नगर विमानन मंत्रलय से संपर्क करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय परिचालनों के लिए एयरलाइन के पास घरेलू परिचालन का पांच साल का अनुभव होना चाहिए और उसके पास कम से कम 20 विमानों का बेड़ा होना चाहिए. वाडिया समूह प्रवर्तित गोएयर ने 2006 में परिचालन शुरू किया था.

श्री रोनी ने कहा कि गोएयर की रणनीति महानगरों एवं अन्य शहरों को आपस में जोड़ कर घरेलू परिचालन मजबूत करने की है. वर्तमान में एयरलाइन 38 मार्गों पर उड़ान सेवाएं मुहैया करा रही है. गोएयर में एफडीआइ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन कई विदेशी कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है और फिलहाल कुछ ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि एफडीआइ लाना वित्तीय हित के लिए नहीं है. एक विदेशी साझीदार मिलने पर प्रशिक्षण व रख-रखाव जैसे क्षेत्रों में स्थिति मजबूत होगी. श्री रोनी ने कहा कि प्रबंधन एफडीआइ पर अपनी सिफारिशें निदेशक मंडल व शेयरधारकों के समक्ष विचार व मंजूरी के लिए रखेगा. वर्तमान में विमानन क्षेत्र में एफडीआइ सीमा 49 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें