7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसड़ा में सिक्योरिटी एजेंसी के मैनेजर की पीट कर हत्या

हुगली : रिसड़ा के दक्षिणपाड़ा इलाके में बुधवार को एक सिक्योरिटी एजेंसी के मैनेजर की पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम गौतम मुखर्जी (50) है. वह बांसबेड़िया का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार छह महीना पहले दक्षिणपाड़ा में दुलाल विश्वास ने एक एजेंसी शुरू की थी, जिसके माध्यम से वह सिक्योरिटी गार्ड, नर्स, […]

हुगली : रिसड़ा के दक्षिणपाड़ा इलाके में बुधवार को एक सिक्योरिटी एजेंसी के मैनेजर की पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम गौतम मुखर्जी (50) है. वह बांसबेड़िया का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार छह महीना पहले दक्षिणपाड़ा में दुलाल विश्वास ने एक एजेंसी शुरू की थी, जिसके माध्यम से वह सिक्योरिटी गार्ड, नर्स, आया आदि की नौकरी दिलाता था.
हाल ही में दुलाल ने अपनी अनुपस्थिति में एजेंसी का दायित्व मैनेजर गौतम मुखर्जी को सौंप कर गया था. बुधवार शाम हावड़ा के सलकिया इलाके से दो युवक एजेंसी के कार्यालय में आये और एजेंसी में जमा दिया हुआ अपना वोटर आइडी कार्ड वापस मांगने लगे. उन दोनों ने नौकरी के लिए अपना कार्ड जमा कराया था, लेकिन मालिक की अनुपस्थिति में गौतम ने कार्ड देने से मना कर दिया.
इसके बाद उनलोगों में झड़प हो गयी. बाद में दोनों युवकों ने गौतम की बुरी तरह से पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों को आता देख दोनों फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर रिसड़ा थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें