10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भांगड़ में परास्त हुई तृणमूल

कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा व तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम के कारण चर्चित रहे भांगड़ के नतीजों को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी. हालांकि पंचायत चुनाव लड़ रहे अराबुल के पुत्र ने जीत हासिल की, तो जेल में बंद अराबुल ने भी जिला परिषद की सीट पर अपना कब्जा बरकरार […]

कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा व तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम के कारण चर्चित रहे भांगड़ के नतीजों को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी. हालांकि पंचायत चुनाव लड़ रहे अराबुल के पुत्र ने जीत हासिल की, तो जेल में बंद अराबुल ने भी जिला परिषद की सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. लेकिन जिन सीटों पर चुनाव हुआ, उसके नतीजे बताते हैं कि वहां तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह परास्त हुई है.
उल्लेखनीय है कि भांगड़ ग्राम पंचायत में कुल 16 सीटें हैं. इनमें से आठ सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी. बाकी बची आठ सीटों पर चुनाव हुआ. इसमें तृणमूल कांग्रेस और अराबुल के समर्थकों को करारी शिकस्त मिली. दोपहर को भांगड़ के नतीजों का एलान हुआ. कुल आठ सीटों पर हुए चुनाव में सिर्फ तीन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को जीत हासिल हुई है.
बाकी पांच सीटों पर जमीन जीविका रक्षा कमेटी ने जीत हासिल की. हालांकि जीते पांचों उम्मीदवारों की गिनती निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हो रही है. लेकिन हकीकत में वे जमीन जीविका रक्षा कमेटी के उम्मीदवार हैं, जो भांगड़ में बन रहे पावर ग्रीड का विरोध कर रहे थे. इनके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के नेता अराबुल इस्लाम के साथ आंदोलनकारियों का जमकर बवाल हुआ था. मतदान के ठीक पहले हुई हिंसा में एक की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. मुख्यमंत्री के कहने पर अराबुल को गिरफ्तार भी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें