Advertisement
सहयोगी मुन्ना गिरफ्तार, आज महानगर के बैंकशॉल कोर्ट में पेशी
बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में हाथ आया कोलकाता : इच्छापुर राइफल फैक्टरी के स्क्रैप में अच्छी स्थिति में रहने वाले हथियारों को बाहर निकालकर उसे बिहार व झारखंड के माओवादियों के हवाले करने के मामले में एसटीएफ की टीम ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसमें प्रमुख आरोपी अजय पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित […]
बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में हाथ आया
कोलकाता : इच्छापुर राइफल फैक्टरी के स्क्रैप में अच्छी स्थिति में रहने वाले हथियारों को बाहर निकालकर उसे बिहार व झारखंड के माओवादियों के हवाले करने के मामले में एसटीएफ की टीम ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसमें प्रमुख आरोपी अजय पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित से पूछताछ कर हथियारों की सप्लाई में उसके साथी राजेश कुमार उर्फ मुन्ना (35) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के डीसी मुरलीधर शर्मा ने बताया कि अजय पांडेय ने पूछताछ में उसके साथी मुन्ना के नाम का खुलासा किया था. अजय ने बताया कि कोलकाता से हथियार लेकर वह बिहार के नालंदा में मुन्ना के हवाले करता था. मुन्ना इसे बिहार व झारखंड के माओवादियों के पास पहुंचाता था.
एक बार नहीं, इसके पहले कई बार मुन्ना ने ही माओवादियों से ऑर्डर लेकर हथियारों को उनके पास पहुंचाया था. इस जानकारी के बाद अजय के साथी मुन्ना की तलाश तेज हुई थी. बिहार के नालंदा, नवादा, बिहार शरीफ और मुन्ना के घर के आसपास के इलाके में रह-रहकर छापेमारी की जा रही थी. रविवार को बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर स्थित अजंता सिनेमा हॉल के पास मुन्ना को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है. मुन्ना को सोमवार को कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
ज्ञात हो कि इच्छापुर राइफल फैक्टरी से सरकारी हथियारों को चोरी-छिपे बाहर निकाल कर इसकी सप्लाई माओवादियों को करने के मामले में एसटीएफ की टीम ने इसके पहले अजय कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित (40) (निवासी, गोस्वारा गिरीचक, नालंदा बिहार), जय शंकर पांडेय (36) (सिउर रोह, नवादा, बिहार), उमेश राय उर्फ भोला राय (21)( इच्छापुर, नोवापाड़ा) व कार्तिक साव (40) (इच्छापुर, नोवापाड़ा) व उन्हें राइफल फैक्टरी के अंदर से हथियारों का स्क्रैप सप्लाई करने के आरोप में इच्छापुर राइफल फैक्टरी के जूनियर वर्क्स मैनेजर सुखदा मुर्मू उर्फ मुनमुन (40) व सुशांत बसु (51) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से सात रिवॉल्वर, एक कारबाइन और 10 कारतूस एसटीएफ की टीम ने जब्त किये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement