10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.7 लाख की ठगी मामले का आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

दो कट्ठा जमीन का एक प्लाॅट बेचने के नाम पर किया था ठगी जमीन का फर्जी दस्तावेज दिखाकर लगाया चूना आरोपी को आठ दिनों की पुलिस हिरासत कोलकाता : न्यूटाउन के हतियारा इलाके में एक व्यक्ति से दो कट्ठा जमीन का प्लाट बिक्री करने के नाम पर 3.7 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप […]

दो कट्ठा जमीन का एक प्लाॅट बेचने के नाम पर किया था ठगी
जमीन का फर्जी दस्तावेज दिखाकर लगाया चूना
आरोपी को आठ दिनों की पुलिस हिरासत
कोलकाता : न्यूटाउन के हतियारा इलाके में एक व्यक्ति से दो कट्ठा जमीन का प्लाट बिक्री करने के नाम पर 3.7 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने हैदराबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पिंटू मंडल बताया गया है.
विधाननगर के न्यूटाउन थाने की पुलिस ने हैदराबाद के राचकोंडा पुलिस की मदद से अब्दुल्लापुरमेट थाना क्षेत्र इलाके से आरोपी को दबोचा. सोमवार को आरोपी को कोलकाता लाया गया और बारासात कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
विधाननगर कमिश्नरेट के डीसी (मुख्यालय) अमित पी ज्वालगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिंटू कैखाली के चिड़ियामोड़ निवासी है. गत एक मई को रंजीत विश्वास ने न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी कि हतियारा के बाबरबागान इलाके में एक दो कट्ठे की जमीन का प्लाट दिखाकर पिंटू मंडल ने बेचने के नाम पर उससे तीन लाख 70 हजार रुपये की ठगी की. मामले की जांच पड़ताल शुरू करने पर पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हैदराबाद के रामोजी सिटी फरार हो गया है. फिर पुलिस की टीम हैदराबाद के लिए रवाना हुई. वहां राचकोंडा पुलिस की मदद से आरोपी को अब्दुल्लापुरमेट थाना क्षेत्र से दबोचा गया.
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि रंजीत से उसकी एक दिन मुलाकात हुई और फिर उसने रंजीत को दो कट्ठा जमीन का एक प्लॉट दिखाकर 15 लाख रुपये में बेचने की बात तय किया. रंजीत से दो किस्तो में 3.7 लाख रुपये ले लिये. बाद में पता चला कि जमीन के दिखाये गये सारे दस्तावेज फर्जी हैं.
जब पीड़िता ने अपने नाम पर जमीन रजिस्ट्री करने की बात कही, तो वह मामले को टालता गया. बाद में आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद ही तुरंत पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. गिरफ्तारी व्यक्ति के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह इस तरह से और कितनों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें