21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : भाजपा के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं ममता : अधीर चौधरी

कहा, बम और पिस्तौल तृणमूल के हाथ में और पुलिस प्रशासन भी साथ में संवाददाताओं से रूबरू होकर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं. यह कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का. सोमवार को कोलकाता प्रेस क्लब में […]

कहा, बम और पिस्तौल तृणमूल के हाथ में और पुलिस प्रशासन भी साथ में

संवाददाताओं से रूबरू होकर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं. यह कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का. सोमवार को कोलकाता प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भाजपा का लाख विरोध कर रही हैं, लेकिन सब दिखावा है, अंदर ही अंदर सब सेटिंग है. बंगाल में भाजपा को प्रमोट करने के लिए प्रमोटर के तौर पर ममता बनर्जी भाजपा की मदद कर रही है.

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सारधा, नारदा जैसे सारे मामले दबे हुए हैं. बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ बहुत मामले दर्ज किये जाते हैं, लेकिन क्या आज तक किसी भाजपा नेता या समर्थक को जेल में देखा गया है? नहीं, बल्कि जितने भी जेल में हैं, सब कांग्रेसियों को झूठे मामले में फंसा कर जेल में भेजा गया है. उन्होंने कांग्रेस के घटते जनाधार के सवाल पर कहा कि बंगाल में जिस तरह से हिंसा का प्रयोग किया जा रहा है और कुछेक नेता हैं, जो लोभ के कारण पार्टी बदल लेते हैं, इसी वजह से कुछ जगहों पर जनाधार कमा है, लेकिन आज भी अगर पंचायत चुनाव शांति व निष्पक्ष तरीके से किया जाये, तो मुर्शिदाबाद, मालदा जैसे कई जिलों में कांग्रेस का परचम ही लहरायेगा.

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन कमिशन तृणमूल सरकार का होकर काम कर रही है. पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के हाथ में बम और पिस्तौल है और साथ में पुलिस प्रशासन भी, ऐसे में विरोधियों पर हमले हो रहे हैं और पुलिस, डीएम, एसडीओ, बीडीओ सारे तृणमूल का साथ दे रहे हैं. इस स्थिति में कैसे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव हो सकता है.

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी असभ्य लोगों की पार्टी है. यह कहना है शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का. सोमवार की देर शाम उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा एक नंबर ब्लाक के कुमड़ो काशीपुर ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल कांग्रेस की ओर से पंचायत चुनाव प्रचार को लेकर सभा का आयोजन किया गया.

चुनावी प्रचार में पहुंचे मंत्री श्री हकीम ने कहा कि भाजपा नेता दिलीप घोष जहां भी जाते हैं, वहीं पर हमारे तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले किये जाते हैं और हमला करनेवाले भाजपा के ही लोग हैं. उन्होंने कहा कि माकपा और कांग्रेस भाजपा का होकर दलाली शुरू कर दिये हैं.

बंगाल के लोग यह स्वीकार नहीं करेंगे. मौके पर राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि कांग्रेस और माकपा भाजपा के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले कर रही है, लेकिन हिंसा की राजनीति पर तृणमूल का विश्वास नहीं है. पूरे राज्य में जिस तरह से विकास हुआ है, उस विकास को हथियार बनाकर इस जिला के कुल 199 ग्राम पंचायतों पर तृणमूल की ही जीत होगी.

कोलकाता : कोलकाता प‍्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के उदघाटन के मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने मुकुल राय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह शनिवार को जलपाईगुडी में चुनाव प्रचार में लोगों से बोल रहे थे कि जलपाईगुडी जिला परिषद पर बीजेपी का दखल होने पर 18 वर्ष के सभी युवक-युवतियों को एक-एक स्मार्ट फोन दिया जायेगा, लेकिन पंचायत चुनाव के बाद मुकुल राय का ज्यादा समय बैरकपुर कोर्ट में गुजरने वाला है.

उ‍न्होंने भाजपा को सावधान करते हुए कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए राज्यभर में ‘सेफ ड्राइव सेफ लाइफ’ कार्यक्रम किया गया है. इसीलिए दुर्घटना से बचना है तो भाजपावाले सावधानी से गाड़ी चलाये, क्योंकि जो लोग गाड़ी में सवार हैं, वे बीच रास्ते में उतर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें