21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : टिकट खरीदने का स्मार्ट तरीका ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’, ऐसे बुक करें टिकट

एप का इस्तेमाल कर यात्रियों को लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा श्रीकांत शर्मा कोलकाता : विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं के विकास के साथ सियालदह मंडल अपने यात्रियों को इसके लिए समय -समय जागरूक भी करता रहता है. मंडल की उपलब्धियों से आम यात्री कैसे जुड़े और उसका फायदा उठा सके इसके लिए रेलवे प्रशासन हमेशा […]

एप का इस्तेमाल कर यात्रियों को लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा
श्रीकांत शर्मा
कोलकाता : विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं के विकास के साथ सियालदह मंडल अपने यात्रियों को इसके लिए समय -समय जागरूक भी करता रहता है. मंडल की उपलब्धियों से आम यात्री कैसे जुड़े और उसका फायदा उठा सके इसके लिए रेलवे प्रशासन हमेशा प्रयासरत रहा है. इसी के तहत सियालदह मंडल ने अपनी यात्री सुविधाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी लगातार पहल करता रहा है.
अनारक्षित टिकट खरीदने के स्मार्ट तरीके यूटीएस ऑन मोबाइल एप का मंडल में जोर-शोर से प्रचार हो रहा है. सियालदह मंडल प्रबंधक प्रभाष दंशाना के निर्देश पर वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी चितरंजन कुमार झा ने खुद इसकी कमान संभाली है. सियालदह मंडल के सियालदह, सोनारपुर, विधाननगर, कल्याणी और कोलकाता स्टेशनों पर यूटीएस अॉन मोबाइल के प्रति यात्रियों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के इस्तेमाल की जानकारी भी यात्रियों को दी जा रही है. पूर्व रेलवे अपने यात्रियों को हाइटेक सुविधाओं से लैस करना चाहती है और इसी का अगला कदम है यूटीएस ऑन मोबाइल योजना. पूर्व रेलवे में यूटीएस ऑन मोबाइल एप टिकट खरीदने की प्रणाली में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला है. खास कर सियालदह स्टेशन जैसे देश के व्यस्ततम स्टेशनों पर जहां रोजाना 19 लाख से रोजाना यात्री आते हैं वहां के यात्रियों के लिए एप एक वरदान से कम नहीं होगा.
इस एप से लोकल व पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बगैर टिकट खिड़की पर गये अपने स्मार्ट मोबाइल से खरीदा जा सकता है. इस एप की खासियत यह है इस कि हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी की उपलब्धता है. इस एप का इस्तेमाल करनेवाले यात्रियों को टिकट कांउटरों के लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जायेगा. हालांकि वर्तमान में सियालदह मंडल में यात्रा करने वाले करीब 50 हजार उपनगरीय यात्री इस एप का लाभ ले रहे हैं.
क्रिस ने यूटीएस एप को को किया है डेवलप
सेंटर ऑफ रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम क्रिस द्वारा निर्मित यूटीएस एप को यात्री गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यूटीएस एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा. इसके बाद एप के थ्रू कहीं के लिए जनरल टिकट बुक किया जा सकता है.
यूटीएस एप की मदद से पैसेंजर्स को जनरल टिकट लेने के लिए स्टेशन पर घंटों लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि सियालदह मंडल के नार्थ सेक्शन के गेदे, कृष्णानगर, वनगांव, हासनाबाद और डानकुनी सेक्शन के साथ साउथ सेक्शन के नामखाना, डायमंड हार्बर, कैनिंग, बजबज सेक्शनों में यात्रा करनेवाले यात्री अपने एंडरायड मोबाइल में इस एप को इस्तेमाल कर अनारक्षित रेलवे टिकट खरीद रहे हैं. हालांकि इस एप का इस्तेमाल बुकिंग स्टेशन परिसर, रेलवे लाइन से तकरीबन 20 मीटर पहले और 2 किमी. के अंदर खुली स्थान से करें बशर्ते जीपीएस एरर ना हो.
स्टेशन पर जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन देखकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं. क्योंकि अब आप अपने मोबाइल में रेलवे का यूटीएस एप डाउनलोड करें और बन जायें स्मार्ट पैसेंजर. इस एप के जरिये घर बैठे ही जनरल टिकट खरीदें और आराम से बगैर किसी फिक्र के जर्नी करें.
-चितरंजन झा, वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी, सियालदह मंडल
ऐसे बुक करें टिकट
रेलवे स्टेशन से 2 किमी. के अंदर ही हो सकेगा टिकट बुक
गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस ऑनलाइन एप डाउनलोड करना होगा
रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर रेल वॉलेट का रिचार्ज करा सकते हैं
रिचार्ज से आप कहीं से भी कहीं का टिकट बुक कर सकेंगे
सियालदह मंडल के करीब 50 हजार उपनगरीय यात्री कर रहे हैं यूटीएस एप का इस्तेमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें