14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन सिटी के प्रति उत्साही मध्यमवर्ग

कोलकाता : रियल इस्टेट से जुड़ी कई कंपनियां ऐसी परियोजनाओं को लेकर आ रही हैं जिसमें मध्यमवर्गीय लोगों को भी प्रकृति की छटा का लुत्फ लेने का मौका मिल सकेगा. कुछ दशक पहले से महानगर से थोड़ी दूरी पर हरियाली से भरपूर परिसरों का निर्माण शुरू हुआ था. इन परियोजनाओं को खूब सफलता मिली. पूर्व […]

कोलकाता : रियल इस्टेट से जुड़ी कई कंपनियां ऐसी परियोजनाओं को लेकर आ रही हैं जिसमें मध्यमवर्गीय लोगों को भी प्रकृति की छटा का लुत्फ लेने का मौका मिल सकेगा. कुछ दशक पहले से महानगर से थोड़ी दूरी पर हरियाली से भरपूर परिसरों का निर्माण शुरू हुआ था. इन परियोजनाओं को खूब सफलता मिली.

पूर्व में यह सभी परियोजनाएं उच्च वर्ग तक के लिए ही सीमित रहीं. मध्यम वर्ग प्रकृति के सुखों से दूर ही रहा. मध्यम वर्ग के इसी अभाव को दूर कारण के लिए ऊर्जा समूह ने कोलकाता के समीप हावड़ा के आमता इलाके में ग्रीन कंसोर्टियम परियोजना की शुरु आत की है जहां मुख्यत: मध्यम वर्ग के लोगों की हैसियत को महत्व देते हुए जमीन की कीमत रखी गई है ताकि वे अपनी पसंद का आशियाना बना कर हरियाली से भरपूर जीवन का आनंद ले सकें.

इस परियोजना की खास बात यह है कि ग्रामीण जीवन की झांकी के अलावा महानगरीय सुख सुविधा भी यहां उपलब्ध है. परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम है ग्रीन कंसोर्टियम परियोजना. ऊर्जा लैंड सॉल्युसंस के तहत बनाई जा रही इस परियोजना का प्रथम चरण इतना सफल हुआ कि कम्पनी ने इसके दूसरे चरण की शुरु आत कर दी है.

1000 एकड़ में फैली इस परियोजना की सफलता से प्रेरित होकर कई अन्य कम्पनियां इसके आस-पास इसी तरह की परियोजनाएं ला रही हैं जिसमें लीजेंड सिटी प्रमुख हैं. 50 बीघे में फैले इस परिसर मेंभी प्रकृति को ध्यान में रखकर सारी सुविधा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें