Advertisement
पंचायत चुनाव : कोलकाता के मंत्रियों को भी सौंपी जिलों की कमान
ममता ने सौंपी प्रचार करने की जिम्मेवारी कोलकाता : पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सभी नेताओं और मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. इसके साथ ही सुश्री बनर्जी ने सभी मंत्रियों को प्रचार में पूरी तरह से […]
ममता ने सौंपी प्रचार करने की जिम्मेवारी
कोलकाता : पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सभी नेताओं और मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. इसके साथ ही सुश्री बनर्जी ने सभी मंत्रियों को प्रचार में पूरी तरह से जुट जाने का निर्देश भी दिया है. जिलों के मंत्री जिन जिलों में हैं, उन्हें अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है.
कलकत्ता में जो मंत्री रहते हैं, उन्हें भी जिलों में प्रचार की जिम्मेवारी देकर ममता बनर्जी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है.मिली जानकारी के अनुसार राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को बांकुड़ा व मेदिनीपुर की जिम्मेवारी दी गयी है. फिरहाद हकीम को पुरुलिया, हावड़ा व उत्तर 24 परगना में प्रचार करने का दायित्व सौंपा गया है.
वहीं, अरूप विश्वास को बर्दवान, हुगली और उत्तर 24 परगना, शशि पांजा को मालदा व उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर और चंद्रिमा भट्टाचार्य को उत्तर 24 परगना व बांकुड़ा में प्रचार की कमान सौंपी गयी है. इसके अलावा, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक उत्तर 24 परगना व अन्य जगहों के साथ पुर्णेंदू बसु को उत्तर बंगाल में प्रचार के लिए उतारा गया है.
उल्लेखनीय है कि जिलों के मंत्री, जहां चुनाव होना है, वहां वे एक महीना पहले से ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में कोलकाता में रह रहे मंत्रियों को प्रचार में उतारने से चुनावी प्रचार में तेजी आयेगी. ऐसा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है. यही वजह है कि उन्होंने चुनाव के समय किसी भी तरह की कोताही बरतने की बजाय सभी को मैदान में उतारने का फैसला लिया है.
फिरहाद व अरूप विश्वास को जेड श्रेणी की सुरक्षा
कोलकाता. राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और लोक निर्माण व खेल मंत्री अरूप विश्वास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इन दोनों मंत्रियों की सुरक्षा को वाई श्रेणी से बढ़ा कर जेड कर दी गयी है. पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही इन दोनों मंत्रियों को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी. राज्य के गृह विभाग ने दोनों मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की थी.
इसके आधार पर ही इनकी सुरक्षा बढ़ायी गयी है. गौरतलब है कि अब तक मंत्री फिरहाद हकीम व मंत्री अरूप विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी. अब जेड श्रेणी की सुरक्षा में इनके साथ हमेशा छह सशस्त्र पुलिस के जवान रहेंगे, साथ ही दोनों मंत्रियों के सामने भी 24 घंटे आठ सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही इनको बुलेट प्रुफ गाड़ी व पायलट कार भी प्रदान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement