Advertisement
कोलकाता : सोशल मीडिया से भी तृणमूल करेगी पंचायत चुनाव का प्रचार
कोलकाता : बिना प्रतिद्वंदिता के करीब 27 प्रतिशत पंचायत सीटें जीतने के बाद आसन्न पंचायत चुनाव के बाकी सीटें जीतने के लिए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस विपक्षी दलों का मुकाबला सोशल मीडिया पर प्रचार कर करेगी. पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पार्टी के बड़े नेता सोमवार की शाम पांच बजे […]
कोलकाता : बिना प्रतिद्वंदिता के करीब 27 प्रतिशत पंचायत सीटें जीतने के बाद आसन्न पंचायत चुनाव के बाकी सीटें जीतने के लिए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस विपक्षी दलों का मुकाबला सोशल मीडिया पर प्रचार कर करेगी. पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पार्टी के बड़े नेता सोमवार की शाम पांच बजे फेसबुक लाइव पर उपस्थित रहेंगे.
पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद अभिषेक बनर्जी, वे खुद और पार्टी के सांसद, विधायक और राज्य के मंत्री भी फेसबुक लाइव पर प्रत्याशियों का प्रचार करने आयेंगे. पार्टी नेता राज्य सरकार के साढ़े छह साल के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से आम जनता को बतायेंगे.
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव के प्रचार का आइडिया ममता बनर्जी का है और यह सिर्फ भाजपा को मात देने के लिए है. मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया गांव-गांव तक फैल गया है और पंचायत चुनाव को ले कर भाजपा सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने में सक्रिय है. इसलिए भाजपा के खिलाफ पार्टी नेताओं को सोशल मीडिया में सक्रिय होने का निर्देश दिया है.
इन योजनाओं का करेंगे प्रचार
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि फेसबुक लाइव पर पार्टी के बड़े नेता आम लोगों को बतायेंगे कि पिछले साढे छह साल में ममता बनर्जी ने जिलों में अस्पताल बनवाये हैं. सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था शुरू की है. इसके अलावा पार्टी नेता कल्याणकारी कन्याश्री, रूपश्री, गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा और दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल देने सहित अन्य योजनाओं का प्रचार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement