Advertisement
कोलाकता : चोपड़ा में माकपा और तृणमूल समर्थकों में भिड़ंत, कई घायल
चोपड़ा : सोमवार देर रात सीपीएम व टीएमसी के बीच संघर्ष में दो टीएमसी प्रत्याशी सहित 6 लोग घायल हुए हैं. घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना के घिरनीगांव अंचल में घटी है. घायलों को पहले दलुआ प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र में भर्ती करवाया गया. बाद में हालत गंभीर देखते हुए उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर […]
चोपड़ा : सोमवार देर रात सीपीएम व टीएमसी के बीच संघर्ष में दो टीएमसी प्रत्याशी सहित 6 लोग घायल हुए हैं. घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना के घिरनीगांव अंचल में घटी है. घायलों को पहले दलुआ प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र में भर्ती करवाया गया. बाद में हालत गंभीर देखते हुए उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. इलाके में तनाव को देखते हुए विशाल पुलिस बल तैनात की गयी है. पूरा इलाका पुलिस खेमें में तब्दील हो गया है. पूरा गांव सुनसान हो गया है.लोग डर के मारे गांव छोड़कर भाग गये हैं.
नामांकन दाखिल करने को लेकर सोमवार रात के आठ बजे चोपड़ा थाना के घिरनीगांव ग्राम पंचायत इलाके में सीपीएम व टीएमसी के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गयी. सीपीएम का आरोप है कि सोमवार को नामांकन जमा देने गये प्रत्याशियों का टीएमसी के लोगों ने रास्ता रोक दिया.
जिन लोगों ने किसी तरह नामांकन दाखिल कर दिया वे डर से दिन में घर लौट नहीं पाये. लेकिन रात में घर लौटने के बाद तृणमूल के लोगों ने उनके घरों में हमला कर दिया. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दोनों ओर से भिड़ंत हो गयी. इसमें टीएमसी के घिरनीगांव ग्राम पंचायत के दो प्रत्याशी जहिदुल रहमान व मुकसेदुर एवं कार्यकर्ता असारु मोहम्मद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनलोगों का इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं टीएमसी का आरोप है कि सीपीएम के लोग योजनाबद्ध तरीके से हमला कर रहे हैं. सीपीएम ने चुनाव प्रचार पर निकले टीएमसी प्रत्याशियों की पिटायी की है. इधर इस संघर्ष को लेकर पूरे इलाके में भारी तनाव है. रैफ सहित चोपड़ा थाना पुलिस ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement