कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा धांधली करने व हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए माकपा की ओर से बुधवार को मांग की गयी की चुनाव आयोग मतगणना के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे.
इस बाबत माकपा के आला नेता रोबीन देव ने मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा.
माकपा नेता ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गयी है. राज्य में हुए मतदान के पहले चरण से ही माकपा द्वारा गड़बड़ी की शिकायत आयोग के समक्ष की गयी, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाया गया. मतदान के बाद भी वाम मोरचा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले नहीं थम रहे हैं. आरोप के मुताबिक तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा वाम मोरचा के कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों को धमकाया जा रहा है. मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में इस बारे में भी कदम उठाने की मांग की गयी है.