14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चाहिए कम्युनिस्टों का साथ

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक बार फिर विदेश दौरे पर जा रही हैं. इस बार वह चीन के निवेशकों को बंगाल में निवेश करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए वहां जा रही हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक बार फिर विदेश दौरे पर जा रही हैं. इस बार वह चीन के निवेशकों को बंगाल में निवेश करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए वहां जा रही हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जून महीने के अंत तक चीन दौरे पर जायेंगी. उनके साथ ही पश्चिम बंगाल से औद्योगिक जगत के प्रतिनिधि भी साथ होंगे.

जानकारी के अनुसार, जून महीने के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चीन की राजधानी बीजिंग के साथ ही हूनान शहर के दौरे पर रहेंगी. चीन के औद्योगिक चेंबर ने वहां आयोजित होनेवाले वाणिज्य सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री वहां जा रही हैं. वाणिज्य सम्मेलन के साथ-साथ मुख्यमंत्री कई शिक्षण सम्मेलनों में भी हिस्सा लेंगी. बताया जाता है कि मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में चीन पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर है और बंगाल में भी इस प्रकार के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिटों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री कई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निवेशकों को आकर्षिंत करने के लिए सिंगापुर, लंदन, जर्मनी, इटली सहित अन्य देशों का दौरा किया है.
विकास योजनाओं को धरातल पर उतारें
कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से सभी विभागों के सचिवों को विकास योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन पर जोर देने के लिए फरमान जारी किया है. जितना हो सके विकास योजनाओं को धरातल पर उतारें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में बैठक के बाद शनिवार को आठ पन्नों का एक सर्कुलर जारी किया है. जिसे पूरा करके विकास योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय में भेजनी होगी.
इस आठ पन्नों के फारमेट में विकास योजनाओं की सारी जानकारी व उसे पूरा करने की अवधि के बारे में विभागों को मुख्यमंत्री के पास भेजना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन के लिए यह निर्देश जारी किया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए भी अलग से निर्देशिका जारी है. जिसमें इस योजना के लिए आवंटित राशि, खर्च व पूरा होने की अवधि से संबंधित ब्यौरा सम्मिलित है. यह फारमेट सभी विभागों के संयुक्त सचिव व संबंधित पदाधिकारी को भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें