कोलकाता : सीआइडी ने छापामारी अभियान चलाकर पूर्व बर्दवान जिले के पालसीत इलाके से ड्रग माफिया ललन शेख को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद मंगलवार को उसके वीरभूम जिले के इलमबाजार स्थित घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया. घटना के प्रकाश में आने के बाद से समूचे इलाके में सनसनी है.
सीआइडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालन शेख की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी. गुप्त सूचना के बाद उसे पालशीट इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने बताया कि उसके घर पर ही मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया है. इलमबाजार स्थित उसके घर पर छापामारी की गयी. वहां से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किये गये. घटना को लेकर लालन के साथ अन्य ड्रग माफिया की भी तलाश की जा रही है.
क्या-क्या हुआ बरामद
आरोपी के पास से विभिन्न तरह के ड्रग्स के अलावा एक स्कॉरपियो कार व 10 हजार रुपये की नकदी भी जब्त की गयी है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के पास से जब्त ड्रग्स में मैथामफैटेमाइन ड्रग्स की पांच हजार गोलियां, नाइट्रोसम टैबलेट की 900 गोलियां और बुप्रिनोफाइन तरल ड्रग्स के 66 बोतल शामिल हैं. जब्त ड्रग्स में मैथामफैटेमाइन ड्रग्स की गोलियों को याबा कहा जाता है.सीआइडी सूत्रों के मुताबिक अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा नशे की गोलियां जब्त की गयी हैं. इलमबाजार थाने में आरोपी के नाम पर दर्ज मामलों के सिलसिले मेें उससे पूछताछ की जा रही है.