10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन ही जीवन का मूल मंत्र है, पोइला बैशाख पर भविष्य के लिए नया संकल्प जरूरी

पीसी सरकार जूनियर जीवन का प्रत्येक दिन ही हम सभी के लिए पोइला बैशाख है. पोइला बैशाख कहकर मैं कुछ अलग सेंटिमेंट का संकेत नहीं मानता हूं. साल का आरंभ कर्म से ही शुरू होता और समाप्त भी कर्मों से ही होता है. आज पोइला बैशाख सिर्फ केवल यह एक डेकोरेशनल डेट बन गया है. […]

पीसी सरकार जूनियर

जीवन का प्रत्येक दिन ही हम सभी के लिए पोइला बैशाख है. पोइला बैशाख कहकर मैं कुछ अलग सेंटिमेंट का संकेत नहीं मानता हूं. साल का आरंभ कर्म से ही शुरू होता और समाप्त भी कर्मों से ही होता है. आज पोइला बैशाख सिर्फ केवल यह एक डेकोरेशनल डेट बन गया है. पोइला बैशाख सिर्फ एक नये दिन के रूप में नहीं बल्कि सभी को नये दिन के साथ नया संकल्प लेते हुए अपने कल के बेहतर के लिए नयी विचार धारा के साथ मनाना चाहिये. मेरा मानना है कि हमारा प्रत्येक दिन ही हमारे लिए नया है. हर दिन मेरा नया जन्मदिन है. जब जागो तभी सवेरा. इसी विचार धारा के साथ हर किसी को आगे बढ़ते रहना चाहिये. परिवर्तन ही जीवन का मूल मंत्र है, पुराने विचारों को खत्म कर नये विचारधारा के साथ इस दिन में नये काम की शुरुआत करनी चाहिए. सूर्य रोजाना डूबता है और फिर दूसरे दिन उगता है और वह भी हम लोगों को हर दिन एक नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

पोइला बैशाख के दिन पुराने खाते का हिसाब समाप्त किया जाता है. नये खाते के तौर पर पुराने हिसाब को समाप्त करते हुए मनाये जाते हैं. व्यवसायी नये खाता के तौर पर गणेश पूजा करके इस त्योहार को मनाते हैं. यह पूरे भारत में मनाया जाता है. बंगाल में पोइला बैशाख खासकर पहले बंगाली जमींदार लोगों के नायब मोसाई, जो पुराने हिसाब रखते थे, वे पुराने हिसाब समाप्त करके नया खाता चालू करते और उसे नया खाता के तौर पर मनाते, पहले के नायब मोसाई को आज उसे एमबीए कहते हैं. 26 जनवरी की तरह ही पोइला बैशाख भी गणतंत्र दिवस है.

इस दिन सुबह गणेश पूजा के साथ मैं भी अपने दिन की शुरुआत करूंगा और दोस्तों के साथ अच्छे से सारा दिन मनाउंगा. पुराने विचारों को खत्म करके नये विचार व संकल्प के साथ कल को कैसे बेहतर किया जायेगा? इसे लेकर ही अपने जीवन को आगे बढ़ाउंगा और लोगों से भी चाहूंगा कि सभी इस अवसर पर एक नया संकल्प ले और जीवन को आगे बढ़ाये.


(मनोरंजन सिंह से बातचीत पर आधारित)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें