9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्यान रहे : हमारा भरोसा टूटने न पाये

कोलकाता: आखिरी चरण के मतदान के साथ 16वीं लोकसभा के लिए जनता ने अपना फैसला सुना दिया. इस बार मतदाताओं में फस्र्ट टाइम वोटरों की तादाद काफी अधिक है. मताधिकार को लेकर उनमें उत्साह देखते ही बनता था. कड़ी धूप में फैशनेबल सनग्लास और टोपी में उन्हें देखा गया. उनमें मतदान के बाद अंगुलियों पर […]

कोलकाता: आखिरी चरण के मतदान के साथ 16वीं लोकसभा के लिए जनता ने अपना फैसला सुना दिया. इस बार मतदाताओं में फस्र्ट टाइम वोटरों की तादाद काफी अधिक है. मताधिकार को लेकर उनमें उत्साह देखते ही बनता था. कड़ी धूप में फैशनेबल सनग्लास और टोपी में उन्हें देखा गया.

उनमें मतदान के बाद अंगुलियों पर लगे निशान को दिखाते व उसकी तसवीर खींच कर सोशल साइट्स पर डालने का क्रेज देखने को मिला. लेकिन उनके लिए मतदान सिर्फ फन नहीं था, वे अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक भी दिखे. अमूमन नेताओं का नाम सुन कर नाक सिकोड़ने वाले युवा का कहना है कि हमने काफी उम्मीद व भरोसे के साथ वोट किया है. हमें भरोसा है कि अगली सरकार देश के विकास व बेहतरी के लिए काम करेगी. हम अपने भारतवर्ष को दुनिया का सबसे बेहतर देश के तौर पर देखना चाहते हैं. हम युवा हैं, हमें ठगना आसान नहीं. अगर हमसे धोखा किया गया, हमारे भरोसे को तोड़ा गया, तो फिर हमसे बुरा कोई हो नहीं सकता.

पहली बार वोट देकर उत्साहित धारा मेहता ने कहा : हमें उम्मीद है कि अबकी बार जो सरकार बनेगी. वह ईमानदारी से देश की प्रगति के लिए काम करेगी. बेहतर शिक्षा का माहौल, रोजगार, विकास के लिए काम करेगी. भ्रष्टाचार जैसे कलंक को इस देश से हटाने के लिए काम किया जायेगा.

विकास मिश्र ने कहा : मैं चाहता हूं कि देश में मजबूत सरकार बने जो हर समस्या का सख्ती से निबटा सके. चुनाव के दौरान बातें तो बड़ी-बड़ी की गयी हैं, लेकिन अगर उन पर अमल नहीं किया गया तो जनता के गुस्से को ङोलने के लिए नेताओं को तैयार रहना होगा, क्योंकि देश के युवा काफी जागरूक हुए हैं. हम चुप नहीं बैठने वाले.

ध्वनि ने महिला की सुरक्षा के लिए काम होने की उम्मीद जतायी है. वह कहती है : हम अपने देश को दुनिया के सबसे बेहतर देश के तौर पर देखना चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि भारत गरीबी, महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार व दंगों के लिए जाना जाये, बल्कि सुंदर, शांत, बेहतर व विकसित देश के लिए जाना जाये.

सोनू झा ने कहा : हमें उम्मीद है कि अगली सरकार अपराध पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम करेगी. उग्रवाद, आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत है.

सिद्धार्थ ने बताया कि पहली बार वोट देने की खुशी को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उसे तो रात को इस खुशी के चलते नींद ही नहीं आयी. लेकिन हम चाहते हैं कि बेहतर सरकार बने, जो हमें बेहतर भविष्य दे सके.

ज्ञात हो कि इस बार लोकसभा चुनाव में करीब 12 करोड़ फस्र्ट टाइम वोटर ने मतदान किया. देश अभी युवा है. युवाओं की आबादी के साथ उनमें जागरूकता भी आयी है. ऐसे में नयी सरकार के लिए उनके भरोसे पर टिके रहने की चुनौती है, वरना विरोध व आक्रोश को ङोलने को तैयार रहना होगा.

अमेरिका से कोलकाता आकर दिया वोट
भारत में लोकतंत्र के पर्व से परिचित लोकसभा चुनाव के मतदान का उत्साह इस बार इतना रहा कि कोलकाता के मूल निवासी, लेकिन वर्तमान में अमेरिका में रह रहे एक प्रवासी छात्र उज्‍जवल डालमिया ने कोलकाता आकर वोट दिया. सोमवार को दक्षिण कोलकाता लोकसभा क्षेत्र का मतदान था. रविवार रात उज्‍जवल अमेरिका से कोलकाता के न्यू अलीपुर के बुड़ो शिव तल्ला लेन स्थित अपने आवास पर पहुंचा व सोमवार की सुबह घर के निकट मतदान करने पहुंचा. उज्‍जवल का कहना है कि अमेरिका में उसने इस बार के 16वें लोकसभा चुनाव का अध्ययन किया. अध्ययन के बाद उज्‍जवल को यह लगा कि इससे बड़ी बात क्यो होगी, जब देश की जनता को देश के प्रधानमंत्री एवं अपने सांसद को चुनने का अधिकार मिला हुआ है. इस अधिकार से वंचित नहीं होने के लिए ही उज्‍जवल ने सात समंदर पार अमेरिका से कोलकाता आकर मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें