Advertisement
कोलकाता : अशांत माहौल के लिए विमान ने की सरकार और चुनाव आयोग की निंदा
कोलकाता : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने को केंद्र कर कई इलाकों में जारी हिंसा के लिए वाममोर्चा की ओर से राज्य सरकार व राज्य चुनाव आयोग की भूमिका की निंदा की गयी है गुरुवार को मुजफ्फर अहमद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य में वामो के चेयरमैन […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने को केंद्र कर कई इलाकों में जारी हिंसा के लिए वाममोर्चा की ओर से राज्य सरकार व राज्य चुनाव आयोग की भूमिका की निंदा की गयी है
गुरुवार को मुजफ्फर अहमद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य में वामो के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया कि नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के पहले दिन से ही विभिन्न जगहों पर वामपंथी दलों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. युद्ध जैसी स्थिति बन गयी है. नलहाटी-1 नंबर ब्लॉक में वामो और कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने पर हमले हुए.
हमले में माकपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र डोम समेत कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. श्री बसु ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि वामपंथी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के दौरान पुलिस चुर रही. नामांकन पत्र दाखिल करने को केंद्र कर कई जगहों पर हुई हिंसा, वामपंथी दलों के उम्मीदवारों को दी गयी बाधा समेत कई मुद्दों को लेकर शुक्रवार को वामो की ओर राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.
राज्य चुनाव आयोग ने तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है. पहले चरण के तहत मतदान एक मई को होगा. इसी दिन श्रमिक दिवस भी है. ऐसे में एक मई को मतदान कराने के फैसले को लेकर वामो की ओर से सवाल उठाया गया है कि इसी दिन मतदान की तिथि क्यों निर्धारित की गयी?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement