21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : बुद्धदेव भट्टाचार्य को देखने पहुंचीं मुख्यमंत्री

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. वह काफी दिनों से बीमार हैं. घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. उन्हें देखने के लिए गुुरुवार शाम राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पॉम एवेन्यू स्थित उनके घर पहुंची. उनके साथ कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. वह काफी दिनों से बीमार हैं. घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. उन्हें देखने के लिए गुुरुवार शाम राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पॉम एवेन्यू स्थित उनके घर पहुंची. उनके साथ कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार भी थे.
मुख्यमंत्री अपने साथ फूलों का गुलदस्ता और फल भी लेकर गयी थीं. वह लगभग आधे घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर रुकीं और उनकी शारीरिक स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना भी की. बीमार पूर्व मुख्यमंत्री को देखने के बाद बाहर निकलीं वर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उन्हें देखने आई थी कि वह कैसे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.
फिलहाल बुद्धदेव भट्टाचार्य की सेहत को कोई गंभीर समस्या नहीं है. उनके आंख में थोड़ी तकलीफ है, जिसका इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि भाभी जी (पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी) से भी काफी देर तक बातचीत हुई
.
उनसे बात करके काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि वह भगवान से यही प्रार्थना करती हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जायेंगे. हमारी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता नगर निगम को बुद्धदेव भट्टाचार्य के घर की मरम्मत का निर्देश दिया था, जिसके बाद निगम ने युद्धस्तर पर काम कर पूर्व मुख्यमंत्री के घर की मरम्मत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें