Advertisement
कोलकाता : जाली नोटों से खरीद रहा था इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, अरेस्ट
पोर्ट इलाके के नादियाल क्षेत्र की घटना, गुप्त जानकारी पर पुलिस ने दबोचा जब्त नोट में दो हजार व पांच सौ रुपये के जाली नोट शामिल आरोपी को पकड़नेवाले सब इंस्पेक्टर दिलीप यादव को लालबाजार करेगा सम्मानित कोलकाता : पोर्ट इलाके के नादियाल थाना क्षेत्र में जाली नोट की मदद से इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी […]
पोर्ट इलाके के नादियाल क्षेत्र की घटना, गुप्त जानकारी पर पुलिस ने दबोचा
जब्त नोट में दो हजार व पांच सौ रुपये के जाली नोट शामिल
आरोपी को पकड़नेवाले सब इंस्पेक्टर दिलीप यादव को लालबाजार करेगा सम्मानित
कोलकाता : पोर्ट इलाके के नादियाल थाना क्षेत्र में जाली नोट की मदद से इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने के दौरान जाली नोट के सप्लायर को इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपी का नाम प्रशांत मजुमदार (33) उर्फ राजा है. वह नदिया के नक्कासीपाड़ा का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने एक लाख छह हजार 500 रुपये के जाली नोट जब्त किये हैं.
क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम को नादियाल इलाके के आक्रा फाटक रोड में वह नकली नोट से इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी कर रहा था. उसी समय नादियाल थाने के सब-इंस्पेक्टर दिलीप यादव को इसकी खबर मिली. तुरंत वहां पहुंचकर उसने आरोपी प्रशांत से पूछताछ शुरू की. तभी वह भागने की कोशिश करने लगा.
तभी उसके पास मौजूद बैग की जांच करने पर उसमें से दो हजार रुपये के 53 व पांच सौ रुपये के एक नकली नोट मिले. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह मुर्शिदाबाद से जाली नोटों को लाकर इलाकों में अन्य तस्करों में बांटता था. इसके अलावा खुद भी कीमती वस्तुओं की खरीदारी कर बाजार में जाली नोट फैलाने का काम करता था.
इसके पहले भी वह दूसरे इलाकों में इसी तरह जाली नोट की सप्लाई कर चुका है. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. पोर्ट इलाके में वह और किन-किन लोगों को जाली नोट की सप्लाई करता था. उससे पूछताछ कर उन लोगों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि जाली नोटों के सप्लायर को पकड़ने वाले सब-इंस्पेक्टर दिलीप यादव को लालबाजार बुलाकर उसे रिवार्ड देकर सम्मानित करने का फैसला किया गया है, इससे अन्य पुलिसकर्मियों का भी उत्साह बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement