17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : आइआइटी खड़गपुर को शीर्ष सूची में देखना सुखद : चक्रवर्ती

कोलकाता : एनआइआरएफ 2018 की रैंकिंग में सभी पांच श्रेणियों में शीर्ष सूची में आनेवाले आइआइटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती का कहना है कि संस्थान को आर्किटेक्चर और कानून के क्षेत्र में शीर्ष पर देखना बहुत सुखद है. श्री चक्रवर्ती ने एक आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आइआइटी खड़गपुर एकमात्र संस्थान है, […]

कोलकाता : एनआइआरएफ 2018 की रैंकिंग में सभी पांच श्रेणियों में शीर्ष सूची में आनेवाले आइआइटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती का कहना है कि संस्थान को आर्किटेक्चर और कानून के क्षेत्र में शीर्ष पर देखना बहुत सुखद है. श्री चक्रवर्ती ने एक आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आइआइटी खड़गपुर एकमात्र संस्थान है, जो सभी पांच श्रेणियों में शीर्ष सूची में शामिल है. ये पांच श्रेणियां ओवरऑल (5), इंजीनियरिंग (4), प्रबंधन (7), आर्किटेक्चर (1) और कानून (4) हैं.
यह आइआइएम, एसपीए, एनएलयू और मेट्रो शहर के आइआइटी से कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में एक संस्थान के तौर पर उनकी अनूठी ताकत को दिखाता है. उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर तथा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के बावजूद आइआइटी केजीपी को आर्किटेक्चर और कानून में शीर्ष पर देखना बहुत अच्छा है.
यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरंजन दास ने कहा कि ओवरऑल रैंकिंग श्रेणी में उनका विश्वविद्यालय 13वें नंबर पर आया है. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि शोध और अकादमिक में यादवपुर विवि के रिकॉर्ड को पहचाना गया.
उन्हें लगता है कि दो बिंदुओं को नजरअंदाज किया है, पहला जनता की धारणा और दूसरा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए और सुविधाएं मुहैया कराना. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क( एनआइआरएफ) का कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालय का तीसरा संस्करण मंगलवार को जारी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें