Advertisement
कोलकाता :उच्च माध्यमिक, भौतिक शास्त्र के प्रश्नपत्र से छात्र निराश
हिंदी अनुवाद समझने में छात्रों को हुई कठिनाई कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा में बुधवार को भौतिक शास्त्र के प्रश्न पत्र से छात्र निराश हुए हैं, जबकि एकाउंटेंसी के प्रश्न पत्र अच्छे आयें. उच्च माध्यमिक पर्षद की घोषणा के अनुरूप इन विषयों के प्रश्न पत्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी पूछे गये […]
हिंदी अनुवाद समझने में छात्रों को हुई कठिनाई
कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा में बुधवार को भौतिक शास्त्र के प्रश्न पत्र से छात्र निराश हुए हैं, जबकि एकाउंटेंसी के प्रश्न पत्र अच्छे आयें. उच्च माध्यमिक पर्षद की घोषणा के अनुरूप इन विषयों के प्रश्न पत्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी पूछे गये थे, हालांकि प्रश्नों के हिंदी में अनुवाद को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि इन प्रश्नों का अनुवाद इतना कठिन है. उन्हें समझने में भी परेशानी होती है.श्री जैन विद्यालय के हायर सेकेंड्री के प्रभारी शिक्षक भवानी शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी. हालांकि प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम व पैटर्न के अनुसार ही थी, लेकिन कई प्रश्न अप्रत्याशित थे. इससे छात्रों में काफी निराशा थी. कई अप्रत्याशित प्रश्न पूछे गये थे, जिनकी आशा छात्रों को नहीं थी.
दूसरी ओर, इस वर्ष उच्च माध्यमिक के छात्रों के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने मॉक टेस्ट पेपर जारी किया था. छात्रों ने काफी उत्साह से टेस्ट पेपर खरीदे थे, लेकिन उस मॉक टेस्ट पेपर से एक भी प्रश्न नहीं आये. इस कारण जिन छात्रों ने मॉक टेस्ट पेपर को आधार बनाया था, उन्हें भी निराशा हाथ लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement