23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता़ : मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख का मुआवजा

चार नगरपालिकाओं में नौकरी देने का आश्वासन कोलकाता़ : हाजीनगर स्थित इंडियन पल्प एंड पेपर प्राइवेट लिमिटेड में छह श्रमिकों की मौत के सिलसिले में उनके परिजनों को मुआवजा देने और मिल को शीघ्र खोलने को लेकर हालीशहर नगरपालिका में बैठक की गयी, जिसमें भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक अर्जुन सिंह व हालीशहर नगरपालिका […]

चार नगरपालिकाओं में नौकरी देने का आश्वासन
कोलकाता़ : हाजीनगर स्थित इंडियन पल्प एंड पेपर प्राइवेट लिमिटेड में छह श्रमिकों की मौत के सिलसिले में उनके परिजनों को मुआवजा देने और मिल को शीघ्र खोलने को लेकर हालीशहर नगरपालिका में बैठक की गयी, जिसमें भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक अर्जुन सिंह व हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन अंशुमान राय, नैहाटी नगरपालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी व मिल प्रबंधन की तरफ से पवन अग्रवाल व अनिल अग्रवाल समेत मृतकों परिजन उपस्थित थे़ बैठक में मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर दस-दस लाख रुपये देने की बात कही गयी. यह राशि उन्हें आठ किस्तों में दी जायेगी़
हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन अंशुमान राय ने बताया कि मृतकों के परिजन दोबारा मिल में काम करने के लिए तैयार नहीं थे़ उसके बाद बैठक में उपस्थित चारों नगरपालिकाआें के चेयरमैनों की अापसी सहमति के बाद विधायक अर्जुन सिंह ने मृतकों के परिजनों में एक को नगरपालिका में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है़
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख रुपये पहले ही दिये जाचुके है़ं
स्थानीय पार्षद रवि शंकर सिंह ने बताया इस बैठक में लिये गये निर्णय से मृत श्रमिकों के परिजन संतुष्ट हैं.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मिल प्रबंधन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. शनिवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल से नमूने लिये. पुलिस ने प्रबंधन को मामले की जांच पूरी नहीं होने तक ‘मौत के कुएं’ को यथास्थिति में रखने का निर्देश दिया है़
उल्लेखनीय है कि कुएं में वॉल्व को खोलने के दौरान जहरीली गैस के लीक होने से एक के बाद एक छह श्रमिकों की जान चली गयी थी.
हाजीनगर स्थित इंडियन पल्प एंड पेपर प्राइवेट लिमिटेड में छह श्रमिकों की मौत की घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है. रविवार की दोपहर को असंगठित क्षेत्र श्रमिक संग्रामी मंच की ओर से पांच सदस्यों के एक प्रतिनिधि दल ने घटनास्थल का दौरा किया. मौके पर संगठन की सदस्या अनुराधा तलवार ने कहा कि इस मामले में दोषियों को सजा होनी चाहिये.
मुआवजा लेने के बाद अगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा. उल्लेखनीय है कि कुएं में वॉल्व को खोलने के दौरान जहरीली गैस के लीक होने से एक के बाद एक 6 श्रमिकों की जान चली गई थी. प्रतनिधि दल ने घटनास्थल का दौरा कर श्रमिकों से बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें