हिंदी भाषी विद्यार्थियों को हुई सुविधा
Advertisement
उच्च माध्यमिक : पहली बार दो विषयों के प्रश्नपत्र हिंदी में मिले
हिंदी भाषी विद्यार्थियों को हुई सुविधा कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्नपत्र देना शुरू कर दिया है. शनिवार को कास्टिंग एंड टेक्सेशन तथा भूगोल की परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी में भी दिये गये. उच्च माध्यमिक में हिंदी में भी प्रश्नपत्र की मांग को लेकर प्रभात […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्नपत्र देना शुरू कर दिया है. शनिवार को कास्टिंग एंड टेक्सेशन तथा भूगोल की परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी में भी दिये गये. उच्च माध्यमिक में हिंदी में भी प्रश्नपत्र की मांग को लेकर प्रभात खबर की ओर से अभियान चलाया गया था. विभिन्न हलकों से यह दबाव बना था कि हिंदी में भी प्रश्न पत्र दिये जायें. इसके बाद इस मामले को लेकर लेकर कमेटी का गठन किया गया. शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी से प्रभात खबर से बातचीत में बताया था कि इस साल हिंदी में प्रश्न पत्र छात्रों को दिये जायेंगे.
शिक्षा मंत्री की घोषणा के मुताबिक ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा में वाणिज्य विभाग के छात्रों के लिए कास्टिंग एंड टेक्सेशन तथा कला वर्ग के छात्रों लिए भूगोल के प्रश्न पत्र हिंदी में दिये गये.
इस संबंध में हिंदी स्कूल के कई शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है. खिदिरपुर लाजपत हिंदी हाइ स्कूल के शिक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को काफी सुविधाएं हुई है. लंबे समय से हिंदी में प्रश्नपत्र देने की मांग चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement