कोलकाता : बेलघरिया में माकपा जोनल ऑफिस में शनिवार शाम तोड़फोड़ हुई. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने जोनल पार्टी ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ की. विरोध करने पर उन्होंने माकपा समर्थक शायनदीप मित्र सहित तीन माकपा नेताओं को पीट कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के विरोध में जिला माकपा सचिव गौतम देव ने घटना में शामिल आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
बेलघरिया थाना की पुलिस ने शनिवार रात घटना के सिलसिले में संटू चट्टोपाध्याय, विश्वनाथ चक्रवर्ती, जय घरामी, दिनेश मारधान व जुमन अली को गिरफ्तार किया. इन सभी को रविवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से सभी को जमानत मिल गयी. माकपा ने शासकदल के दबाव में पुलिस की ओर से आरोपियों के विरुद्ध जमानत योग्य मामला दर्ज करने का आरोप लगाया. रविवार सुबह विमान बसु कमरहट्टी अस्पताल में जाकर घायल माकपा समर्थक शायनदीप मित्र व अन्य से मुलाकात की.
उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक मदन मित्र के इशारे पर तृणमूल ने माकपा के जोनल पार्टी कार्यालय पर हमला किया है. विमान बसु के साथ माकपा के वरिष्ठ नेता मंजू मजुमदार, क्षिति गोस्वामी और हाफिज आलम भी मौजूद थे. तृणमूल ने भी माकपा के विरुद्ध मारपीट करने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज की. वहीं, बेलघरिया में जोनल ऑफिस में तोड़फोड़ व माकपा नेता व समर्थकों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में माकपा की ओर से बेलघरिया के रथतल्ला मोड़ के बीटी रोड पर अवरोध किया. अवरोध हटाने के लिए तृणमूल कार्यकर्ता बांस व लाठी का डंडा लेकर वहां पहुंच गये.