रेल से कट कर हुई थी मौत
कोलकाता : प्रेम संबंध में बाधक बनने पर कार चालक ने प्रेमिका के पति को साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. मामले का खुलासा उसके फोन कॉल लिस्ट खंघालने के बाद हुआ. घटना के बाद से फरार आरोपी प्रेमी व कार चालक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम कल्लू खरवार है.
वह पोर्ट इलाके के मटियाबुर्ज का रहने वाला है. मृतक व्यक्ति का नाम मोहम्मद राज है. वह मटियाबुर्ज इलाके के बादाम तल्ला का रहने वाला है. पेशे से वह स्क्रैप डीलर का व्यापारी था. गत 16 अप्रैल में उसके लापता होने की शिकायत मटियाबुर्ज थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कल्लू को गिरफ्तार किया था.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक मटियाबुर्ज इलाके में मोहम्मद राज स्क्रैप डीलर का धंधा करते थे. कल्लू खरवार उनके कार का चालक था. कार चलाने के सिलसिले में ड्यूटी करने के दौरान उनकी पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध शुरू हो गया. इसी रिश्ते में बाधक होने पर एक दिन कल्लू ने मोहम्मद राजा के कत्ल की साजिश रची. साजिश के तहत 16 अप्रैल को वह पास के इलाके के रेलवे लाइन के पास शराब पिलाने ले गया. इसी दौरान वह राजा को काफी ज्यादा शराब पिलाकर रेल की पटरियों के बीच में सुला कर वहां से भाग निकला. जिसके बाद ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गयी.
फोन लिस्ट ने खोला राज
पोर्ट इलाके के स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिवीजन (एसएसपीडी) के अधिकारियों ने बताया कि इधर घर में लापता होने की शिकायत मटियाबुर्ज थाने में दर्ज करायी गयी. घटना के 24 दिन बीतने पर मामले एसएसपीडी को दिया गया. घटना के बाद इलाके से फरार चालक पर शक होने पर पुलिस ने उसके फोन कॉल लिस्ट खंघाला. जिसमें दोनों का टावर लोकेशन एक ही जगह पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. जांच में उसके उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में उसके मौजूद होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बालीगंज जीआरपी के कब्जे में हुई लाश की शिनाख्त
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में कल्लू ने साजिश की बात कबूल की है. इसके बाद उसे साथ लेकर बालीगंज जीआरपी में उसके परिवार के सदस्यों को वहां ले जाया गया. जहां मोहम्मद राज का शव शिनाख्त किया गया. जिसके बाद आरोपी को हत्या के तहत गिरफ्तार किया गया.