Advertisement
कोलकाता : बॉयलर में गिरकर दो मरे, पेपर कारखाने में हादसा चार श्रमिक अब भी फंसे हुए हैं
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाजीनगर के 21 नंबर वार्ड स्थित इंडिया पल्प एंड पेपर (आइपीपी) कारखाने में बॉयलर की सफाई के दौरान उसमें गिरकर दो श्रमिकों की मौत हो गयी़ मृतकों की शिनाख्त विजय कुमार वर्मा व अमित कुमार के रूप हुई है़ चार अन्य श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जतायी […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाजीनगर के 21 नंबर वार्ड स्थित इंडिया पल्प एंड पेपर (आइपीपी) कारखाने में बॉयलर की सफाई के दौरान उसमें गिरकर दो श्रमिकों की मौत हो गयी़ मृतकों की शिनाख्त विजय कुमार वर्मा व अमित कुमार के रूप हुई है़
चार अन्य श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जतायी गयी है़ खबर लिखे जाने तक ब्यालर में फंसे चारों श्रमिकों को निकालने का काम जारी था़ इधर, सूचना पाकर नैहाटी थाना पुलिस के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी राहत व बचाव के लिये पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार रात आठ बजे के करीब उस समय हुआ जब मिल में पेपर पल्प तैयार करने का काम चल रहा था़ काफी संख्या में श्रमिक काम में जुटे हुए थे़ अचानक बॉयलर की सफाई के दौरान तीन श्रमिक उसमे गिर गये़
उन्हें बचाने की कोशिश में अौर तीन श्रमिक बॉयलर में गिर कर फंस गये़ बॉयलर काफी गहरा है और इसमें पानी भरा था.फंसे श्रमिकों को निकालने का प्रयास दमकल कर्मी कर रहे थे़ उधर, सूचना पाकर भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक अर्जुन सिंह, नैहाटी के विधायक पार्थो भौमिक व नोआपाड़ा के विधायक सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
परिजनों को मदद का आश्वासन
विधायक अर्जुन सिंह ने बताया कि फिलहाल दो श्रमिकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है़ फंसे चार श्रमिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है़ उनकी कोशिश होगी ताकि कारखाना प्रबंधक से मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलायी जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की वह कोशिश करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement