Advertisement
कोलकाता : निर्माणाधीन मकान के लिफ्ट घर में मजदूर की रहस्यमय मौत
कोलकाता : एक निर्माणाधीन मकान के नौवें तल्ले से लिफ्ट घर में गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक का नाम गौतम सिकदर बताया गया है. वह न्यू बैरकपुर का रहनेवाला था. घटना दक्षिण कोलकाता के बालीगंज सर्कुलर रोड की है. गुरुवार सुबह इमारत के नौवें तल्ले में प्रबास सरकार, गौतम सिकदर और बाबू […]
कोलकाता : एक निर्माणाधीन मकान के नौवें तल्ले से लिफ्ट घर में गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक का नाम गौतम सिकदर बताया गया है.
वह न्यू बैरकपुर का रहनेवाला था. घटना दक्षिण कोलकाता के बालीगंज सर्कुलर रोड की है. गुरुवार सुबह इमारत के नौवें तल्ले में प्रबास सरकार, गौतम सिकदर और बाबू नामक तीन मजदूर अन्य मजदूरों के साथ कारपेंटर का काम कर रहे थे.
अचानक प्रबास काम के सिलसिले में दूसरे तल्ले पर गया. जब लौटा, तो गौतम सिकदर को नौवें तल्ले से लापता पाया. तलाशी में गौतम को ग्राउंड फ्लोर में लिफ्ट घर में अचेत हालत में पड़ा हुआ देखा. उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. खबर पाकर बालीगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में अन्य मजदूरों ने बताया कि गौतम कैसे नीचे गिरा, इस बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं है.
एक-दो मजदूरों ने आशंका जतायी कि गौतम लिफ्ट की तरफ शौच के लिए जाता था. हो सकता है कि उसी दौरान नीचे गिरने से उसकी मौत हुई होगी. बालीगंज थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement