Advertisement
बोले मुकुल तीसरा मोर्चा दिवास्वप्न
कोलकाता : अप्रैल के पहले पखवाड़े में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बंगाल दौरा है. उनके बंगाल दौरे में पहला पड़ाव उत्तर बंगाल है, उसके बाद दक्षिण बंगाल. उत्तर बंगाल में सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा नेता मुकुल राय मंगलवार को सिलीगुड़ी पहुंच गये. वहां पर श्री राय ने तैयारियों का […]
कोलकाता : अप्रैल के पहले पखवाड़े में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बंगाल दौरा है. उनके बंगाल दौरे में पहला पड़ाव उत्तर बंगाल है, उसके बाद दक्षिण बंगाल. उत्तर बंगाल में सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा नेता मुकुल राय मंगलवार को सिलीगुड़ी पहुंच गये. वहां पर श्री राय ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मुकुल राय ने ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री फेडरल फ्रंट के नाम पर दिवास्वप्न देख रही हैं. तीसरा मोर्चा एक मरीचिका के रूप में विरोधियों के सामने है.
उन्होंने कहा की शरद पवार की डिनर पार्टी में खाने-पीने के अलावा और कोई अहम काम नहीं होगा. उन्होंने रानीगंज की घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि रामनवमी के जुलूस पर इस तरह का हमला समर्थन योग्य नहीं है. रामनवमी के नाम पर बेवजह विवाद फैलाया जा रहा है. रामनवमी पर अस्त्र लेकर युगों-युगों से जुलूस निकलता रहा है. इस बार तो तृणमूल के लोग भी अस्त्र लेकर जुलूस निकाले थे, पर भाजपा को निशाना बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement