14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ही परिवार की इज्जत को ह्वाट्सएप पर उछाला, जानें पूरा मामला

-बड़तल्ला इलाके के गोवा बागान लेन के रहनेवाले दो भाई गिरफ्तार -पत्नी व साली के साथ गुजारे गये पल की आपत्तिजनक तसवीर को ह्वाट्सएप ग्रुप में किया सार्वजनिक कोलकाता : पारिवारिक विवाद में दो भाइयों ने परिवार की दो महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो को ह्वाट्सएप ग्रुप में सार्वजनिक कर दोनों को समाज में बदनाम करने […]

-बड़तल्ला इलाके के गोवा बागान लेन के रहनेवाले दो भाई गिरफ्तार

-पत्नी व साली के साथ गुजारे गये पल की आपत्तिजनक तसवीर को ह्वाट्सएप ग्रुप में किया सार्वजनिक
कोलकाता : पारिवारिक विवाद में दो भाइयों ने परिवार की दो महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो को ह्वाट्सएप ग्रुप में सार्वजनिक कर दोनों को समाज में बदनाम करने की कोशिश की. घटना उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला थानाअंतर्गत गोवा बागान लेन की है. पता चलने पर पीड़ित बहनों ने लालबाजार के साइबर थाने में आकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस की टीम ने आनंद साव (24) व अक्षय साव (22) नामक दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.

बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर दोनों को 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कसबा इलाके के टैगोर पार्क इलाके की रहनेवाली दो बहनों ने लालबाजार के साइबर थाने में आकर 19 फरवरी को इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में बड़ी बहन ने बताया कि उनका विवाह आनंद के साथ हुआ था. विवाह के बाद घर में आनाजाना करने के कारण छोटी बहन व उसके देवर अक्षय दोनों गहरे दोस्त बन गये थे. शादी के कुछ वर्ष बाद परिवार में विवाद के कारण वह अपने मायके कसबा में आकर रहने लगी. अचानक उन्हें पता चला कि अक्षय ने उनकी व उसके भाई ने उसकी छोटी बहन की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें परिवार के कई सदस्यों के पास भेजी हैं.

यही नहीं, ह्वाट्सएप ग्रुप में भी उन अश्लील तस्वीरों को सार्वजनिक कर समाज में दोनों बहनों को बदनाम करने की कोशिश की है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें