-बड़तल्ला इलाके के गोवा बागान लेन के रहनेवाले दो भाई गिरफ्तार
बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर दोनों को 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कसबा इलाके के टैगोर पार्क इलाके की रहनेवाली दो बहनों ने लालबाजार के साइबर थाने में आकर 19 फरवरी को इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में बड़ी बहन ने बताया कि उनका विवाह आनंद के साथ हुआ था. विवाह के बाद घर में आनाजाना करने के कारण छोटी बहन व उसके देवर अक्षय दोनों गहरे दोस्त बन गये थे. शादी के कुछ वर्ष बाद परिवार में विवाद के कारण वह अपने मायके कसबा में आकर रहने लगी. अचानक उन्हें पता चला कि अक्षय ने उनकी व उसके भाई ने उसकी छोटी बहन की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें परिवार के कई सदस्यों के पास भेजी हैं.
यही नहीं, ह्वाट्सएप ग्रुप में भी उन अश्लील तस्वीरों को सार्वजनिक कर समाज में दोनों बहनों को बदनाम करने की कोशिश की है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ हो रही है.