9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसाफ मांगने के लिए ममता बनर्जी से मिलने पहुंची शमी की पत्नी हसीन जहां

कोलकाता : क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि वह मौजूदा विवाद को देखेंगी. हसीन जहां ने शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की. दोपहर करीब ढाई बजे हसीन जहां विधानसभा पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की. सूत्रों के […]

कोलकाता : क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि वह मौजूदा विवाद को देखेंगी. हसीन जहां ने शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की. दोपहर करीब ढाई बजे हसीन जहां विधानसभा पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक हसीन ने मुख्यमंत्री से मोहम्मद शमी से संबंधित कई मामलों में शिकायत की. साथ ही आवेदन किया कि पुलिस उचित कदम उठाये. बाद में संवाददाताओं को हसीन जहां ने बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई है. सभी बातें उन्होंने कही हैं. उन्होंने कहा है कि वह मामले को देखेंगी.

उल्लेखनीय है कि गत सात मार्च को मोहम्मद शमी के खिलाफ हसीन जहां ने विवाहेतर संबंध रखने का आरोप लगाया था. शमी पर उनका आरोप था कि एक पाकिस्तानी महिला के अलावा कई अन्य शहरों में शमी के लड़कियों से संबंध हैं. यहां तक कि शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया गया. हालांकि मैच फिक्सिंग के मामले की जांच भारतीय क्रिकेट बोर्ड भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने की. गुरुवार को ही बीसीसीआइ की ओर से इस संबंध में शमी को निर्दोष करार दिया गया था. बोर्ड के वार्षिक करार में शमी को एक बार फिर शामिल कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें