कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों से हड़ताल वापस लेने की अपील की
Advertisement
आपात बैठक के बाद भी वकीलों का कामबंद आंदोलन वापस नहीं
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों से हड़ताल वापस लेने की अपील की कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य ने वकीलों के संगठन से अपील की कि वे अपनी हड़ताल वापस ले लें.उन्होंने हड़ताल के कारण बने गतिरोध पर चर्चा करने के लिए वकीलों के तीन एसोसिएशनों के नेताओं से मुलाकात […]
कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य ने वकीलों के संगठन से अपील की कि वे अपनी हड़ताल वापस ले लें.उन्होंने हड़ताल के कारण बने गतिरोध पर चर्चा करने के लिए वकीलों के तीन एसोसिएशनों के नेताओं से मुलाकात की. न्यायाधीशों की नियुक्ति की मांग को लेकर की जा रही यह हड़ताल एक महीने से अधिक समय से जारी है. इससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
हालांकि बैठक के बाद भी समाधान का रास्ता नहीं निकला. बार एसोसिएशन के सचिव अमोल मुखर्जी ने कहा कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और दो अन्य वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से कहा कि उच्च न्यायालय के कालेजियम द्वारा नामों की सिफारिश किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं.
इस बैठक में श्री मुखर्जी भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों ने वकीलों के एसोसिएशनों से हड़ताल वापस लेने की अपील की. संगठन की ओर से बताया गया है कि आगामी तीन अप्रैल को वकीलों की आम बैठक है वहीं आंदोलन के संबंध में फैसला लिया जायगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement