Advertisement
हसीन जहां ने अदालत में दर्ज कराया अपना गोपनीय बयान
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ सोमवार को अलीपुर कोर्ट में उनकी पत्नी हसीन जहां ने गोपनीय बयान दर्ज कराया. अदालत सूत्रों के मुताबिक, दोपहर एक बजे के करीब हसीन जहां न्यायाधीश के पास पहुंचीं. कोलकाता पुलिस के पास इससे पहले उन्होंने लिखित शिकायत की थी. अदालत में न्यायाधीश के […]
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ सोमवार को अलीपुर कोर्ट में उनकी पत्नी हसीन जहां ने गोपनीय बयान दर्ज कराया. अदालत सूत्रों के मुताबिक, दोपहर एक बजे के करीब हसीन जहां न्यायाधीश के पास पहुंचीं.
कोलकाता पुलिस के पास इससे पहले उन्होंने लिखित शिकायत की थी. अदालत में न्यायाधीश के सामने तकरीबन दो घंटे तक उन्होंने अपने पति शमी के खिलाफ लगाये सभी आरोपों को विस्तार से बताया और न्याय की मांग की. हसीन जहां के पूरे बयान को रिकॉर्ड किया गया है. अदालत सूत्र बताते हैं कि हसीन जहां के इस बयान की प्रतिलिप जल्द पुलिस को मिलेगी. जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस की तरफ से अदालत में हसीन जहां का बयान दर्ज कराने का आवेदन किया गया था. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और सोमवार को दोपहर एक बजे हसीन के बयान दर्ज कराने का वक्त निर्धारित किया गया था.
याद रहे कि हसीन ने अपने पति मोहम्मद शमी के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा, बेवफाई आदि को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. यही नहीं शमी पर पाकिस्तानी लड़की से संबंध रखने और मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाये हैं.
मुख्यमंत्री के घर पहुंचीं हसीन जहां
कोलकाता. क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद हासिल करने के लिए उनके कालीघाट स्थित आवास पहुंचीं. वहां हसीन को बताया गया कि मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय नवान्न में हैं. हसीन ने मौजूद अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वक्त मांगा. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शमी और पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा झूठ बोल रहे हैं. हसीन ने कहा कि वह पुलिस से अनुरोध करती हैं कि शमी को जल्द गिरफ्तार किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement