Advertisement
पाक महिला ने स्वीकारा, दुबई में शमी से मिली थी
इंस्टाग्राम पर हुई थी क्रिकेटर शमी की अलिश्बा से दोस्ती, जून से बात करते थे दोनों नयी दिल्ली/कोलकाता : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पाकिस्तानी महिला अलिश्बा दोस्त हैं. दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत इंस्टाग्राम पर हुई थी. शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से लगाये गये आरोप के बाद अलिश्बा ने सफाई […]
इंस्टाग्राम पर हुई थी क्रिकेटर शमी की अलिश्बा से दोस्ती, जून से बात करते थे दोनों
नयी दिल्ली/कोलकाता : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पाकिस्तानी महिला अलिश्बा दोस्त हैं. दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत इंस्टाग्राम पर हुई थी. शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से लगाये गये आरोप के बाद अलिश्बा ने सफाई देते हुए इस बात का खुलासा किया है.
पाकिस्तानी महिला ने हालांकि मैच फिक्सिंग से जुड़े लेनदेन के आरोप को नकार दिया है. एक टीवी चैनल पर दिये इंटरव्यू के दौरान अलिश्बा ने कहा कि वह शमी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती थीं.
शुरुआत में वह लाखों फैंस की तरह शमी को जानती थी. उन्हें मैसेज करती रहती थीं, लेकिन शमी की ओर से जवाब नहीं आता था, लेकिन ईद के मौके पर शमी को जब उन्होंने मैसेज किया, तो शमी ने जवाब दिया. इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.
जून में शमी की ओर से जवाब आने के बाद दोनों की दोस्ती शुरू हो गयी. अलिश्बा ने कहा कि फैन के तौर पर शमी उन्हें काफी पसंद आते हैं. एक फैन की ही तरह वह उनके लिए काफी इज्जत रखती हैं.
अलिश्बा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि बाद में उन्हें मालूम चला कि शमी दुबई होकर जा रहे हैं. इसी दौरान अलिश्बा को भी बहन से मिलने जाना था. फिर दोनों की दुबई के होटल में मुलाकात हुई. अलिश्बा ने इंटरव्यू में कहा कि दोनों की मुलाकात एक फैन और सेलिब्रेटी की तरह ही हुई. दोनों ने साथ ब्रेकफास्ट किया और मुलाकात करीब एक घंटे चली. अलिश्बा ने मैच फिक्सिंग के आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि अगर जांच करना है, तो कर सकते हैं. इससे कोई लेना देना नहीं है. शर्मनाक बात है कि फिक्सिंग से कैसे जोड़ा. दोस्ती को खुदा के लिए फिक्सिंग से मत जोड़िये.
दुबई में दोनों ने की थी मुलाकात
अलिश्बा ने शमी से दुबई के होटल में मिलने की बात स्वीकार की है, लेकिन मैच फिक्सिंग से किसी भी तरह जुड़े होने को खारिज कर दिया है. अलिश्बा ने कहा कि मैच के दौरान शमी का पाकिस्तान समर्थक के साथ विवाद हुआ था, इसके बाद भी उन्होंने शमी को मैसेज किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement