14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

127.8 करोड़ का घाटा दिखाया

यूनिट एरिया असेसमेंट कर की वसूली के लिए सुओमोटो के तहत कार्रवाई करेगा निगम मेयर ने लगातार चौथी बार घाटे का बजट पेश किया कोलकाता : नगर निगम ने शनिवार को 127.8 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया. कुल 3509.12 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. हालांकि गत वर्ष की तुलना […]

यूनिट एरिया असेसमेंट कर की वसूली के लिए सुओमोटो के तहत कार्रवाई करेगा निगम

मेयर ने लगातार चौथी बार घाटे का बजट
पेश किया
कोलकाता : नगर निगम ने शनिवार को 127.8 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया. कुल 3509.12 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. हालांकि गत वर्ष की तुलना में इस बार कम घाटा दिखाया गया है. इस वर्ष निगम को 32 करोड़ रुपये की आय हुई है. बजट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में निगम को 3509.12 करोड़ रुपये की आय होने की संभावना है, जबकि 3636.92 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वित्त वर्ष 2017-18 में निगम ने 159.38 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया था. बता दें कि निगम में गत आठ वर्षों से तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड है. हर बार तृणमूल बोर्ड ने घाटे का ही बजट पेश किया है. मेयर शोभन चटर्जी ने लगातर चौथी बार घाटा का बजट पेश किया.
मेयर ने संवाददाता को बताया कि संपत्ति कर वसूली के लिए यूनिट एरिया असेसमेंट कर प्रणाली को लागू किया गया है. महानगर में करदाताओं की संख्या सात लाख 55 हजार से बढ़कर सात लाख 85 हजार हो गयी है. नयी कर प्रणाली में कुछ जटिलताएं हैं, जिससे कुछ लोगों को समस्या हो रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पंजीकरण फॉर्म को सरल बनाने पर कार्य किया जा रहा है. साथ ही करदाताओं के घर जाकर फॉर्म भरा जायेगा. इसके बाद भी पंजीकरण नहीं कराने वालों के खिलाफ सुओमोटो के तहत कार्रवाई की जायेगी.
आय बढ़ने पर जोर : नगर निगम आय बढ़ने में लगा है. असेसमेंट, लाइसेंस, विज्ञापन, कार पार्किंग, बिल्डिंग विभाग आय के साधन हैं. निगम प्रशासन ने वित्त वर्ष 2018-19 में 998.90 करोड़ रुपया संपत्ति कर के रूप में वसूलने का लक्ष्य रखा है. साथ ही लाइसेंस से 68.79, विज्ञापन से 33.76, कार पार्किंग से 18.70 , बिल्डिंग से 130.93 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य तय किया है.
निगम का बजट दिशाहीन : विपक्ष
निगम के बजट को विपक्ष ने दिशाहीन बताया है. उनका कहना है कि निगम की आय केवल कागजी है. कांग्रेस पार्षद प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि कर वसूली में निगम विफल है. इस कारण घाट कम नहीं हो रहा है. वामपंथी पार्षदों ने भी बजट की निंदा की. भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित ने कहा कि महानगर में विकास के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है.
निंदा प्रस्ताव पेश करना चाहता था विपक्ष
महानगर के केवड़तल्ला महा श्मशान घाट स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को क्षति पहुंचाये जाने पर निगम में विरोधी पार्षद एकमत दिखे. वाममोर्चा एवं भाजपा पार्षद निगम में निंदा प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन चेयरपर्सन माला राय ने इसकी अनुमति नहीं दी.
जलापूर्ति विभाग
मेयर ने बताया कि महानगर में 12 एवं 24 घंटा जलापूर्ति के लिए विशेष योजना पर कार्य किया जा रहा है. इसके लिए एशियाई विकास बैंक से प्रदत्त ऋण से पाइप लाइनों का विस्तार किया जायेगा. जल उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाया जायेगा. जलापूर्ति विभाग को करीब 391.96 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
ठोस कचरा प्रबंधन
महानगर को कचरा मुक्त रखने के लिए 649.21 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
सड़क विभाग
सड़कों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 295.54 करोड़ आवंटित .
स्वास्थ्य विभाग
156.61 करोड़ रुपये आवटिंत किये गये हैं. गत वर्ष विभाग को 133.19 करोड़ मिले थे. इस वर्ष बजट बढ़ाया गया है.
बस्ती विभाग
महानगर की कुल आबादी का करीब 70 फीसदी लोग बस्तियों में रहते हैं. इसलिए बस्तियों के विकास के लिए विभाग को 159.27 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
शिक्षा विभाग
वित्त वर्ष 2017-18 में विभाग को 33.04 करोड़ रुपये मिले थे. इस वर्ष 40.45 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
लाइटिंग विभाग
127.65 करोड़ रुपये अावंटित किये गये हैं.
पार्क एंड स्क्वायर विभाग
264.77 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें