कोलकाता : कोलकाता पुलिस में काम करनेवाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य अब पुलिस के खुद के मल्टीप्लेक्स में फिल्में देख सकेंगे. अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में इसके लिए नये मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया गया है. बुधवार शाम को इसके उद्घाटन अवसर पर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस में काम करनेवाले उनके साथी वर्ष भर त्योहारों में अपनी ड्यूटी जिम्मेदारीपूर्वक करते हैं. इस कारण उन्हें व उनके परिवार के सदस्य अपने मनोरंजन का ख्याल नहीं रख पाते.
इसके बावजूद परिवार का साथ भरपूर मिलने के कारण पुलिसकर्मी मन लगाकर ड्यूटी कर जिंदगी का हर एक लम्हा शहर के कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में लगाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से बॉडीगार्ड लाइन में पुराने ऑडिटोरियम को पुलिसकर्मियों के लिए एक खास मल्टीप्लेक्स बनवाया गया है.