भाजपा ने यहां 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारे
Advertisement
त्रिपुरा में वामपंथियों को भाजपा सीधे टक्कर दे रही है
भाजपा ने यहां 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारे अन्य सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टी आइपीएफटी लड़ी कोलकाता : त्रिपुरा चुनाव के नतीजों को जितना इंतजार वहां के भाजपा और वामपंथी नेताओं, कार्यकर्ताओं को है उतना ही बंगाल के लोगों को भी है. वजह है त्रिपुरा बंगाली बहुल राज्य है. ऐसे में बंगाली मानस भाजपा के […]
अन्य सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टी आइपीएफटी लड़ी
कोलकाता : त्रिपुरा चुनाव के नतीजों को जितना इंतजार वहां के भाजपा और वामपंथी नेताओं, कार्यकर्ताओं को है उतना ही बंगाल के लोगों को भी है. वजह है त्रिपुरा बंगाली बहुल राज्य है. ऐसे में बंगाली मानस भाजपा के कितना पक्ष में है इसका अंदाजा त्रिपुरा चुनाव परिणाम से लगेगा. इसी कारण सबकी निगाह त्रिपुरा पर अटकी है. भाजपा कार्यकर्ता अभी से केसरिया रंग का गुलाल खरीद शनिवार को होली मनाने की तैयारी में हैं.
ज्ञात हो कि 18 फरवरी को हुए मतदान में दो करोड़ 53 लाख छह हजार 589 मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें 50 हजार सात सौ 70 लोगों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से राज्य की कुल 59 सीटों के लिए अपना जनादेश दिया है. एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया. क्योंकि वहां के वामपंथी उम्मीदवार की मौत हो गयी थी. इसके पहले साल 2013 में कुल 92 फीसदी लोग व साल 2008 में 91 फीसदी लोगों ने वोट दिया था. इस बार वोट प्रतिशत में गिरावट देखी गयी है. 1972 में स्वतंत्र राज्य का दर्जा पाने के बाद से अब तक यहां पर लड़ाई मुख्य रूप से कांग्रेस और वामपंथियों के बीच ही होती आयी है. 65 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब वामपंथियों को भाजपा सीधे टक्कर दे रही है. भाजपा ने यहां 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं,
बाकि सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टी आइपीएफटी लड़ रही है. उसकी लड़ाई वाममोर्चा के साथ है. कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. जबकि आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस 24 सीटों पर मुकाबला कर रही है. शनिवार को त्रिपुरा में 20 जगहों पर मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था भी कर ली गयी है. प्रत्येक मतगणना केंद्र में छह सीसीटीवी कैमरे होंगे और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. मतगणना केंद्र में जाने वालों की तलाशी के साथ उन्हें मेटल डिटेक्टर की जांच से गुजना पड़ेगा. दोपहर तक नतीजों के एलान की संभावना जतायी जा रही है.
भारी मात्रा में केसरिया गुलाल मंगा लिया गया है
प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुनील सोनकर ने कहा कि हमलोगों की होली तो शनिवार को होगी, जब त्रिपुरा जीत पर बंगाल में केसरिया गुलाल उड़ेगा. इसके लिए भारी मात्रा में केसरिया गुलाल मंगा लिया गया है. ढोल – नगाड़ा और तासा पार्टी बुक कर दिया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि त्रिपुरा का नतीजा बंगाल में भाजपा के भविष्य के लिए एक माइलस्टोन साबित होगा. वहां भाजपा की जीत यह साबित करेगी कि बंगाली समुदाय में भाजपा के प्रति रुझान बढ़ा है.
हालांकि, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी स्वीकार कर चुकी हैं कि त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बन रही है. ममता बनर्जी ने विधानसभा में वामपंथी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों के अहंकार की वजह से ही त्रिपुरा में भाजपा आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement