प्रदेश भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा था
Advertisement
मुकुल राय के बसंतोत्सव में भाजपा नेताओं की बहार
प्रदेश भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा था आनेवाले दिन बंगाल भाजपा की मुख्य धुरी है कोलकाता : निजाम पैलेस के अंबेडकर हॉल में मुकुल राय ने बसंतोत्सव के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को इशारों ही इशारों में अपनी मंशा साफ कर दी. त्रिपुरा चुनाव के नतीजों के एलान के पहले मुकुल […]
आनेवाले दिन बंगाल भाजपा की मुख्य धुरी है
कोलकाता : निजाम पैलेस के अंबेडकर हॉल में मुकुल राय ने बसंतोत्सव के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को इशारों ही इशारों में अपनी मंशा साफ कर दी. त्रिपुरा चुनाव के नतीजों के एलान के पहले मुकुल राय का यह कार्यक्रम राजनीतिक नजरिये से काफी मायने रखता है. कार्यक्रम का नाम रखा गया था ‘आज फागुन की आग में जला दो’. इसका स्लोगन था ‘कमजोर और सूखे पत्तों को जलाकर-दोनों हाथों से राख उड़ाकर, नये रंग का पेड़ लगाकर-रंग खेलो ढ़ोल बजाकर’. उनके कार्यक्रम का नाम और स्लोगन जिनको इंगित करके बनाया गया था, उसको लोगों को समझाने के लिए मुकुंद चक्रवर्ती का लिखा नाटक ‘आमरा एवम्’ का मंचन भी किया गया.
नाटक का विषय था जिद्दी. लोगों को यह समझने में कोई गुरेज नहीं हुआ कि मुकुल राय अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से किसको क्या संदेश देना चाहते हैं. क्यों उन्होंने त्रिपुरा चुनाव के ठीक पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा था. एक तरफ जहां विरोधी खेमे के माने जाने वाले शमिक लाहिड़ी आये तो दूसरी तरफ भाजपा के तीनों महासचिव राजू बनर्जी, शायंतन बसु, प्रताप बनर्जी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी नाम मात्र की दिखी,
लेकिन मुकुल राय के समर्थकों की तादाद काफी रही. हॉल पूरा भरा हुआ था. कार्यक्रम में केवल कला और संस्कृति के माध्यम से ही लोग मुकुल राय की भावना का इजहार करते रहे.
अलबत्ता वहां मौजूद लोग यह कहते जरूर नजर आये कि मुकुल राय इस कार्यक्रम के मार्फत जहां एक ओर तृणमूल कांग्रेस को यह बताना चाहते हैं कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी क्षमता पर भरोसा करके त्रिपुरा के चुनाव में उनकी क्षमता का लाभ उठाया, जिसका नतीजा लोगों के सामने है. अब बारी बंगाल की है.
इसके साथ ही संकेत भाजपा के नेताओं को भी दिया कि आने वाले दिन में वह बंगाल भाजपा की मुख्य धुरी हैं. हालांकि मुकुल राय खुद कुछ नहीं कहें लेकिन उनके समर्थक इस बात की तस्दीक करते नजर आये. वहां मौजूद भाजपा नेताओं ने मुकुल के कार्यक्रम में बह रही फगुनिया बयार का जमकर लुफ्त उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement