Advertisement
तृणमूल नेता की हत्या के सिलसिले में सात गिरफ्तार
हल्दिया. तृणमूल नेता व पंचायत उप प्रधान की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके में गोआलपुकुर से मोबारकपुर तक पुलिस की भारी तैनाती है. रविवार को इलाका पूरी तरह सुनसान दिखा. इलाके से सभी पुरुष गायब हैं. तृणमूल नेता नांटू प्रधान की हत्या के बाद मोहम्मदपुर पंचायत इलाके […]
हल्दिया. तृणमूल नेता व पंचायत उप प्रधान की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके में गोआलपुकुर से मोबारकपुर तक पुलिस की भारी तैनाती है. रविवार को इलाका पूरी तरह सुनसान दिखा. इलाके से सभी पुरुष गायब हैं. तृणमूल नेता नांटू प्रधान की हत्या के बाद मोहम्मदपुर पंचायत इलाके में 144 धारा लगायी गयी है. झींगे की भेड़ी में खाल काटकर नमकीन पानी प्रवेश कराने को केंद्र करके दो पक्षों में हिंसा के दौरान नांटू प्रधान की हत्या हुई थी. उनके कई साथी भी घायल हुए थे.
लापता कई को पुलिस ने बीती रात को उद्धार किया. रात को ही अफवाह उड़ गयी की एक और लाश पायी गयी है. लाश की तस्वीर भी सोशल मीडिया में वाइरल हो गयी. हालांकि पुलिस ने बाद में स्पष्ट किया कि वह अफवाह है. रात को ही नांटू प्रधान के घरवालों से मुलाकात करने परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि नांटू की लोकप्रियता के कारण ही उनकी हत्या हुई है. नांटू के भाई व भगवानपुर 1 पंचायत समिति के पूर्त कार्यध्यक्ष पिंटू प्रधान ने भगवानपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. 72 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इनमें हरिपद दोलुई, रामकृष्ण पंडा, पवित्र बारुई, समरेंद्र दोलुई, प्रशांत दोलुई, कार्तिक पंडा और अरविंद दोलुई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांथी अदालत के निर्देश पर इन्हें छह दिनों की पुलिस हिरात में भेज दिया गया है.
रविवार को कांथी अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद नांटू प्रधान के शव को मोहम्मदपुर 1 पंचायत कार्यालय में लाया गया. वहां से शव उनके घर गया. बाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement