डीपीएल के प्रशासनिक भवन पर विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे
Advertisement
दुर्गापुर में माकपा विधायक पर हमला, हालत गंभीर
डीपीएल के प्रशासनिक भवन पर विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे रास्ते में युवकों के एक दल ने लाठी, रॉड से किया हमला दुर्गापुर : बिजली उपभोक्ताओं के बिल में भारी वृद्धि के खिलाफ माकपा तथा उसे जुड़े 13 जन संगठनों ने शनिवार को दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) के प्रशासनिक भवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन […]
रास्ते में युवकों के एक दल ने लाठी, रॉड से किया हमला
दुर्गापुर : बिजली उपभोक्ताओं के बिल में भारी वृद्धि के खिलाफ माकपा तथा उसे जुड़े 13 जन संगठनों ने शनिवार को दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) के प्रशासनिक भवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की. इसका नेतृत्व पार्टी विधायक संतोष देवराय ने किया.
प्रदर्शन कर लौटने के क्रम में माकपा कार्यकर्ताओं पर कई आपराधिक युवकों ने हमला कर दिया. इसमें दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवराय समेत करीब एक दर्जन माकपा समर्थक जख्मी हो गये. घायल लोगों ने हमलावरों को तृणमूल कर्मी बताया. सूचना पाकर कोक ओवेन थाना पुलिस, असीपी (ईस्ट) उमेश गणपत खंडेलवाल, सीआइ चंद्र नाथ चक्रवर्ती घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू की.
दुर्गापुर में माकपा विधायक…
घायलों को इलाज के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया. इनमें विधायक संतोष देवराय, स्वपन चटर्जी, जय सिंह, विक्रम बनर्जी, संजीव दे, शिवशंकर माइती, माणिक पासवान आदि शामिल हैं. श्री देवराय के सिर पर चोट लगने से उन्हें आइसीयू में रेफर किया गया है. पूर्व विधायक सह माकपा जिला सचिव गौरांग चटर्जी सहित दर्जनों नेता अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद राजनीतिक तनाव काफी बढ़ गया है.
दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड प्रबंधन ने पिछले दिनों बिजली दर में वृद्धि की है. दर बढ़ोतरी के खिलाफ माकपा एवं सहयोगी संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. जनवरी में महकमाशासक तथा जिला शासक के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था. इसके बाद दुर्गापुर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया था. शनिवार को माकपा समर्थित 13 संगठनों द्वारा डीपीएल प्रशासनिक भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गयी थी. माकपा नेतृत्व ने इसकी सूचना पहले ही डीपीएल अधिकारियों को दी थी.
शनिवार को सैकड़ों माकपा समर्थक प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद शिष्टमंडल ने अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद वापस लौट रहे माकपा समर्थकों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. माकपा समर्थकों ने भी पलटवार किया. दोनों गुटों में मारपीट होते देख पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं बीच बचाव शुरू किया. एक सिविक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. इसी दौरान विधायक श्री देवराय समेत कई समर्थक घायल हो गये.
माकपा जोनल सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि हमला करने वाले सभी तृणमूल समर्थक थे. सुनियोजित तरीके से उन लोगों ने हमला किया है. लाठी, रड से हमले में विधायक संतोष देवराय समेत 12 समर्थक जख्मी हुए है. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डीपीएल तृणमूल नेता नयन मालाकार ने कहा कि हमले के साथ तृणमूल का लेना-देना नहीं है. माकपा की आपसी गुटबाजी के कारण मारपीट हुई होगी. जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि मारपीट की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है, विधायक पर हमले की जाने की जांच होगी, तृणमूल का कोई भी इस घटने में शामिल होने का प्रमाण मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement