7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान के खिलाफ आमरण अनशन 13वें दिन भी जारी

प्रशासन के अनुरोध के बावजूद शाहजहां मानने को राजी नहीं करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा प्रधान की गिरफ्तारी की मांग मालदा : पंचायत प्रधान के भ्रष्टाचार के खिलाफ उसी पंचायत के सदस्य और तृणमूल नेता शाहजहां शेख का आमरण अनशन शनिवार को 13वें रोज भी जारी रहा. मानिकचक ब्लॉक अंतर्गत धरमपुर ग्राम पंचायत कार्यालय […]

प्रशासन के अनुरोध के बावजूद शाहजहां मानने को राजी नहीं

करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा प्रधान की गिरफ्तारी की मांग
मालदा : पंचायत प्रधान के भ्रष्टाचार के खिलाफ उसी पंचायत के सदस्य और तृणमूल नेता शाहजहां शेख का आमरण अनशन शनिवार को 13वें रोज भी जारी रहा. मानिकचक ब्लॉक अंतर्गत धरमपुर ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर ही तिरपाल टांगकर शाहजहां शेख अपने एक ग्रामीण समर्थक के साथ अनशनरत हैं. आज उन्हें देखने के लिये पहुंचे मानिकचक थाना के ओसी कुणाल कांति दास, बीएमओा डॉ. नारायण झा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शाहजहां शेख से अनशन तोड़ने का अनुरोध किया. लेकिन अनशनकारी तृणमूल नेता इसके लिये राजी नहीं हैं. उनका साफ कहना है कि जब तक उन्हें प्रधान के घोटाले के संबंध में प्रशासन की ओर से कोई ठोस उत्तर नहीं मिलता है तब तक वे अनशन तोड़ नहीं सकते. उन्होंने पंचायत प्रधान नमिता दास की गिरफ्तारी की भी मांग की है.
उल्लेखनीय है कि धर्मपुर ग्राम पंचायत में अधिकतर सदस्य अन्य दलों के हैं. शाहजहान शेख तृणमूल से पंचायत सदस्य हैं. वर्तमान में शाहजहां शेख पंचायत सदस्य और मानिकचक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक कमेटी के सदस्य हैं. उनका आरोप है कि पंचायत प्रधान नमिता दास ने मनरेगा योजना समेत विभिन्न योजनाओं के 5-6 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. उन्होंने इस बारे में जिलाधिकारी से लेकर ब्लॉक प्रशासक तक से शिकायत की है. जब तक उनकी मांग मानी नहीं जाती है
तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. प्रधान को भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ्तार किया जाये. उल्लेखनीय है कि बीते 12 फरवरी से उनका आमरण अनशन चल रहा है. शाहजहां शेख ने कहा कि उनके पास भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करने वाले सारे दस्तावेज हैं. उनके साथ स्थानीय ग्रामीण अनारदी शेख भी अनशन पर हैं. गौरतलब है कि इतने दिनों से अनशन पर रहने के बावजूद अभी तक पंचायत का कोई भी सदस्य अनशकारियों के पास खड़ा नहीं हुआ है.
आरोपों के बारे में प्रधान नमिता दास ने बताया कि अनशनकारी की मांग पर उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज उन्हें दिये हैं. उन्होंने जितनी बार उन्हें ज्ञापन दिये हैं उतनी बार उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है. इस बारे में उन्होंने जिला प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन को अवगत कराया गया है. उन्होंने पंचायत में किसी तरह के घोटाले से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें