कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के खिलाफ सीआइडी की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. सीआइडी ने कोलकाता के एक बैंक में भारती घोष के दो लॉकरों से 100 तोला सोने के जेवरात जब्त किये हैं. उधर, सीआइडी के नोटिस के मद्देनजर भारती घोष के पति एमवी राजू मंगलवार सुबह भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय पहुंचे.
उनसे पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाने में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ की गयी. इसके बाद सीआइडी अधिकारी उन्हें (एमवी राजू) व उनके वकील को साथ लेकर सदर्न एवेन्यू स्थित एक बैंक में पहुंचे. वहां भारती घोष के दो बैंक लॉकरों को खोलकर सोने के जेवरात जब्त किये गये. बताया जा रहा है कि एक लॉकर में 40 तोला व दूसरे लॉकर में 60 तोला से ज्यादा सोना मौजूद था. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गयी है.