घटना के बाद कमरे में रहनेवाली महिला लापता
Advertisement
जोड़ाबागान : कमरे के बाहर संदिग्ध हालत में मृत मिला
घटना के बाद कमरे में रहनेवाली महिला लापता कोलकाता : जोड़ाबागान इलाके में एक कमरे के बाहर एक व्यक्ति को जख्मी हालत में अचेत पाया गया. घटना रवींद्र सरणी में मंगलवार सुबह आठ बजे की है. लोगों की नजर पड़ने पर उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार […]
कोलकाता : जोड़ाबागान इलाके में एक कमरे के बाहर एक व्यक्ति को जख्मी हालत में अचेत पाया गया. घटना रवींद्र सरणी में मंगलवार सुबह आठ बजे की है. लोगों की नजर पड़ने पर उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक की पहचान नव कुमार रॉय (43) के रूप में हुई है. वह मूलत: बेलियाघाटा मेन रोड का रहनेवाला था.
स्थानीय लोगों से खबर पाकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, खबर पाकर लालबाजार के होमेसाइड विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
जांच में लोगों ने बताया कि नव कुमार यहां एक महिला के साथ रहता था. सोमवार को सिर पर पट्टी बंधे हालत में उसो देखा गया था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि उसे पहले भी कहीं पर सिर पर चोट लगी थी. रवींद्र सरणी के मकान में पहले तल्ले में वह सीढ़ी के नीचे बने घर में रहता था. मंगलवार को कमरे के नीचे सीढ़ी के पास जमीन पर पड़े हालत में उसे पाया गया. उसकी मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. इस घटना के बाद से वह महिला फरार है. उसकी भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बेलियाघाटा इलाके में स्थित उसके घरवालों को इसकी सूचना दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement