10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा में बंगाल देश का मॉडल

केंद्र का बेटी बचाओ अभियान है बेटी हटाओ अभियान भाजपा का केंद्र में सरकार होना दुर्भाग्य कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के मामले में पश्चिम बंगाल देश का मॉडल है. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना लायी है. इसमें राज्यों को 40 फीसदी राशि देने के लिए कहा गया […]

केंद्र का बेटी बचाओ अभियान है बेटी हटाओ अभियान

भाजपा का केंद्र में सरकार होना दुर्भाग्य
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के मामले में पश्चिम बंगाल देश का मॉडल है. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना लायी है. इसमें राज्यों को 40 फीसदी राशि देने के लिए कहा गया है, लेकिन पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पातलों में चिकित्सा पहले से ही नि:शुल्क है. केंद्र पश्चिम बंगाल से सीखे कैसे काम किया जाता है. सुश्री बनर्जी ने ये बातें सोमवार को मुर्शिदाबाद जिला के बहरमपुर स्थित रवींद्र सदन व स्टेडियम मैदान में सोमवार को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही.
सभा के बाद सुश्री बनर्जी ने जिला के अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की और योजनाओं की समीक्षा की. सुश्री बनर्जी ने कहा कि विगत में मुर्शिदाबाद के विकास को लेकर काफी राजनीति हुई है. लोगों को लंबे समय तक वंचित रखा गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्र सरकार का ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान वास्तव में ‘बेटी हटाओ’ अभियान है. बेटी बचाओ के लिए केंद्र सरकार ने 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जबकि पूरे देश की आबादी 130 करोड़ की है.
प्रत्येक बेटी के खाते में 30 पैसे जाते हैं. जबकि राज्य सरकार ने कन्याश्री परियोजना में पिछले पांच वर्षों में करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. प्रति वर्ष 1200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि लोग अच्छे से रहें. खुश रहें और सौहार्द व शांति से रहे. जब दूसरे लोग दंगें में लिप्त रहते हैं. मुर्शिदाबाद में शांति रहती है. हम विभाजन की राजनीति नहीं करते हैं और हम लोग दंगा का भी समर्थन नहीं करते हैं. हम लोग गलत वादे भी नहीं करते हैं और गलत बयानबाजी कर लोगों को धोखा भी नहीं देते हैं. यह देश का दुर्भाग्य है कि भाजपा केंद्र में सत्ता में है और लोगों को अधिकार छीन रहा है.
वे बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए कह रहे हैं और कुछ लोग करोड़ों रुपये लेकर भाग जा रहे हैं और लोग गरीबों में जी रहे हैं, लेकिन वे विशाल पार्टी कार्यालय बना रहे हैं. उन्होंने कहा किकेंद्र सरकार की गलत नीति का नतीजा है कि राज्य में कई योजनाओं को आगे बढ़ाने में सरकार को परेशानी हो रही है. केंद्र को इससे कोई लेना देना नहीं है. केवल नारा लगाने मात्र से ही समाज व देश का उत्थान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार राज्य के विकास को लेकर काम कर रही है.
फरक्का क्षेत्र में भी सरकार बड़े-बड़े उद्योग स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है. सरकार की सोच है कि उद्योग स्थापित किये जाने से क्षेत्र में रोजगार ही नहीं उसका विकास भी तेजी से होगी. उन्होंने हाल में मुर्शिदाबाद के पद्या नदी में यात्री से भरी बस के गिरने से हुई मौत मामले पर संवेदना जतायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाड़ी चलाने समय मोबाइल चलाने पर रोक लगानी होगी. मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान एक हजार छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम सहित मुर्शिदाबाद डीएम, एसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
‘कहां से आया इतना बड़ा कार्यालय बनवाने का पैसा?’
सुश्री बनर्जी ने दिल्ली में भाजपा के नये पार्टी मुख्यालय के बारे में ‘डींगें हांकने’ के लिए सोमवार को बीजेपी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों की सोच में विनम्रता होनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि इस तरह का विशाल कार्यालय बनाने के लिए धन कहां से आया? उन्होंने कहा :
बीजेपी दुनिया के सबसे बड़े पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बारे में डींग हांक रही है. उन्हें इस बारे में शर्मिंदा होना चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि इतने बड़े कार्यालय के निर्माण का पैसा कहां से आया है. एक राजनैतिक दल को अपनी सोच में विनम्र होना चाहिए और अहंकारी तरीके से बर्ताव नहीं करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें