कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया थाना के पास बीटी रोड पर सोमवार सुबह चार बजे ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतकों की पहचान मोहम्मद फरहान (20) और टुंपा दास (19) के रूप में हुई है. घायल का नाम झिलिक दत्ता है. फरहान नारकेलडांगा के चुमरुसिंघ लेन और टुंपा फूलबागान कांकुड़गाछी की रहनेवाली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बैरकपुर की ओर से एक मारुति अल्टो कार आ रही थी.
बीटी रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. हादसे में कार चालक फरहान और टुंपा घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कमरहट्टी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.