21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : तीन मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजे गये गिरफ्तार फर्जी अभिनेता

चोरी की गाड़ियों को नागालैंड, मणिपुर व कोलकाता के लोगों को बेचता था कोलकाता : टॉलीवुड का अभिनेता बनकर शूटिंग के नाम पर मंहगी गाड़ियों को किराये पर लेकर भागनेवाले गिरफ्तार फर्जी अभिनेता व उसके दोनों साथियों को रविवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. वहां तीनों को लंबी सुनवाई के […]

चोरी की गाड़ियों को नागालैंड, मणिपुर व कोलकाता के लोगों को बेचता था
कोलकाता : टॉलीवुड का अभिनेता बनकर शूटिंग के नाम पर मंहगी गाड़ियों को किराये पर लेकर भागनेवाले गिरफ्तार फर्जी अभिनेता व उसके दोनों साथियों को रविवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. वहां तीनों को लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने तीन मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
दबोचे गये शातिर अभिनेता प्रतीक भट्टाचार्य (38) व उसके साथी अमरप्रीत सरकार भट्टाचार्य (35) और बापी माझी (35) को पुलिस हिरासत में लेने के बाद लगातार उससे पूछथाछ हो रही है. गिरोह के सदस्यों ने बताया कि नागालैंड, मणिपुर व कोलकाता के ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर ये कार बेच देते थे. पुलिस ने इस गिरोह के पास से जो तीन मंहगी कार जब्त की हैं, उसे जिनसे चुराया गया था, उन लोगों को इसके बारे में जानकारी दे दी गयी है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राज तिवारी नामक एक व्यक्ति ने पूर्व यादवपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसकी जांच शुरू करने पर पता चला कि प्रतीक व उनके इस गिरोह के नाम पर महानगर व राज्य के विभिन्न थानों में तकरीबन दो सौ कार ले भागने की अनगिनत शिकायतें दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस गुप्त जानकारी के आधार पर तीनों तक पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें