कोलकाता : दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया के बाद अब प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी विमल गुरुंग के पक्ष में आवाज बुलंद करने लगे हैं. श्री घोष के मुताबिक पहाड़ में हुई अशांति के लिए पूरी तरह से विनय तमांग जिम्मेदार हैं. दरअसल विनय तृणमूल कांग्रेस के हैं. उन्होंने ही पुलिस पर गोली चलायी थी. अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए सत्ता पक्ष की छत्र छाया में चले गये हैं. अब तक पहाड़ मुद्दे पर खामोश रहनेवाली भाजपा विनय तमांग के खिलाफ और विमल गुरुंग के पक्ष में खुलकर खड़ी हो गयी है.
दिलीप घोष ने कहा कि पहाड़ में जब हिंसा हो रही थी, उस वक्त विमल गुरुंग वहां नहीं थे. आंदोलन की कमान विनय तमांग के हाथ में थी. लिहाजा सारी जिम्मेदारी उनकी है. इससे साफ होता है कि अपराधी अगर तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लेता है, तो उसे माफ कर दिया जाता है. पहाड़ के लोग उनकी इस राजनीति को अच्छी नजर से नहीं देख रहे हैं. जल्द ही उन्हें इसका माकूल जवाब मिलेगा. दिलीप घोष ने कहा कि पहाड़ के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 300 करोड़ रुपये की धनराशि जो भेजी थी, उसका हिसाब कौन देगा. जीटीए के चेयरमैन की हैसियत से उस खर्चे का हिसाब दें, फिर आगे की बात होगी.