हावड़ा : बेलूर गैस रिसाव की घटना से एक महिला की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कारखाने के एक मालिक को गिरफ्तार किया गया. अारोपी का नाम जेपी जायसवाल बताया गया है. बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया जहां उसे सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को गैस रिसाव से पीड़ित सन्नो पांडेय(60) की मौत हो गयी जिसके बाद बेलूर थाना पुलिस ने आरोपी जेपी जयसवाल पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सुत्रों के अनुसार तीनों मालिक में से जेपी जायसवाल ही इन टंकियों को लेकर आये थे. इसी कारण से पुलिस ने तीन मालिकों में से जेपी जयसवाल को गिरफ्तार किया. उल्लेखनीय है कि पांच फ्रवरी की सुबह एक कारखाने में गैस टंकी को काटते समय टैंकी से घातक गैस का रिसाव हो गया था. इस रिसाव का प्रभाव घुसुड़ी के जगन्नाथ घाट तक हुआ था जिसके कारण जल्द ही गैस पूरे इलाके में तेजी से फैलने लगी.
जिससे स्थानीय लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. गैस रिसाव से प्रभावित 72 लोगों को हावड़ा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.