कोलकाता : व्यवसाय के सिलसिले में मुंबई से कोलकाता आये एक व्यवसायी से 61.85 लाख रुपये की ठगी के मामले में विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत छह आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में लक्ष्मण मंडल, तापस विश्वास, स्नेहाशीष मुखर्जी उर्फ आशीष राय उर्फ अमित जैन, शिव शंकर दास उर्फ राहुल दास उर्फ अशोक राय, अवनीश मजूमदार उर्फ गिग्हनेश और बुलबुल शेख शामिल हैं. लक्ष्मण सोनारपुर का रहने वाला है,
जबकि तापस और अबनीश बारासात के निवासी हैं. स्नेहाशीष, शिव और बुलबुल मध्यमग्राम के रहने वाले हैं. मामले में एक शख्स को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
क्या थी घटना : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जालसाजी की यह घटना दस जनवरी की है. पीड़ित व्यवसायी का नाम शांतनू शर्मा है. वह नयी दिल्ली के विवेकपुरी के रहने वाले हैं. वह मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित पिसेस ग्रुप ऑफ कंपनीज का हिस्सा हैं. वह जनवरी माह में व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता आये थे. साल्टलेक के सेक्टर तीन में अशोक राय और रूपेश नाम के दो लोगों से उनकी मुलाकात हुई. उस दौरान तीन और लोग मौजूद थे. तीनों ने व्यवसाय के मामले में विश्वास जताते हुए साजिश रचकर उनसे 61.85 लाख रुपये ले लिए.
बाद में पीड़ित व्यवसायी को ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए पहले घनश्याम जे. माइती उर्फ रूपेश को गिरफ्तार किया. उससे गहन पूछताछ के बाद पुलिस को और छह लोगों के बारे में पता चला.
61.85 लाख की ठगी…
गिरफ्तार रूपेश के बयान से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने इन छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस का कहना है कि अशोक पूरे मामले का मास्टरमाइंड है. जालसाजी को अंजाम देने के लिए अबनीश को लगाया गया और बुलबुल शिवशंकर दास का चालक है. गिरफ्तार सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 420/406/120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मुंबई के व्यवसायी को लगाया चूना
व्यवसाय के सिलसिले में आये थे कोलकाता
साॅल्टलेक सेक्टर तीन में हुई थी घटना