14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर के आधा दर्जन से अधिक वार्ड में फैला डायरिया, हजारों बीमार, मेयर ने कहा, पानी में दोष नहीं

मेयर ने दिया दायित्वहीन वक्तव्य : दिलीप घोष दक्षिण कोलकाता में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, हजारों की संख्या में लोग इससे पीड़ित हैं, लेकिन कोलकाता नगर निगम के मेयर इसको लेकर थोड़ा भी गंभीर नहीं हैं. उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि पानी में किसी तरह की खराबी नहीं […]

मेयर ने दिया दायित्वहीन वक्तव्य : दिलीप घोष
दक्षिण कोलकाता में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, हजारों की संख्या में लोग इससे पीड़ित हैं, लेकिन कोलकाता नगर निगम के मेयर इसको लेकर थोड़ा भी गंभीर नहीं हैं. उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि पानी में किसी तरह की खराबी नहीं है. यह उनका दायित्वहीन वक्तव्य है.
डायरिया प्रभावित इलाके के प्रत्येक घरों से जल विभाग के इंजीनियर पानी का नमूना ले रहे हैं. सोमवार को 60 जगहों से पानी का नमूना संग्रह किया गया है. चिकित्सकों के अनुसार मौसम बदलने के कारण लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. समस्या के समाधान के लिए हम विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं. लेकिन कुछ लोग मानसिक रूप से अधिक भयभीत हो रहे हैं, इसलिए बीमार पड़ रहे हैं. अब तक हुई जांच में पानी में कई गड़बड़ी नहीं मिली है.
शोभन चटर्जी, मेयर (कोलकाता)
सुजन ने डायरिया प्रभावित इलाकों का किया दौरा
विधानसभा में वाम परिषदीय दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने सोमवार को महानगर के 101 एवं 102 नंबर वार्ड के डायरिया प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने घर-घर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की.
वहीं, 99 नंबर वार्ड के पार्षद देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि जांच के लिए पानी का नमूना स्कूल ऑफ ट्रापिकल मेडिसीन भेजे जाने से पहले ही मेयर निगम द्वारा आपूर्तित पानी को शुद्ध बता कर लोगों को पीने की सलाह दे रहे हैं. पार्षद ने पानी की वैज्ञानिक तरीके से जांच कराने की मांग की. निगम में वामपंथी दल की नेता रत्ना राय मजूमदार ने कहा कि निगम की लापरवाही के कारण महानगर में डायरिया का प्रकोप फैल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें